Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें शंघाई सहयोग संगठन, विश्व अल्जाइमर दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड अंब्रेन ने जिस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- दिशा पाटनी
• शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने जिस देश को संगठन में 9वें सदस्य के रूप में शामिल किया है- ईरान
• तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में जिसे अपना नया राजदूत नियुक्त किया है- सुहैल शाहीन
• विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 सितंबर
• विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) जिस दिन मनाया जाता है-22 सितंबर
• केंद्र सरकार ने जिसे देश का अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है- एयर मार्शल वीआर चौधरी
• हाल ही में जिस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है- अफगानिस्तान
• अंतरराष्ट्रीय एवं लिस्ट ए क्रिकेट को मिलाकर 20 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर जो बन गयीं हैं- मिताली राज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation