न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ल्यूक रोंची और ग्रांट इलियट ने 23 जनवरी 2015 को एकदिवसीय क्रिकेट में छठे विकेट के लिए साझेदारी का विश्व रिकार्ड बनाया. रोंची (170 नाबाद) और इलियट (104 नाबाद) ने श्रीलंका के साथ ड्यूनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें एकदिवसीय मुकाबले के दौरान छठे विकेट के लिए 267 रन जोड़े. रोंची ने 74 गेंदों पर शतक पूरा किया. उन्होंने 99 गेंदों का सामना कर 14 चौके और नौ छक्के लगाए.
इससे पहले यह रिकार्ड भारत के महेंद्र सिंह धौनी और श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम था, जिन्होंने एशिया एकादश के लिए वर्ष 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ 218 रन जोड़े थे. इस विकेट के लिए सिर्फ दो मौकों पर ही 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई. रोंची ने न्यूजीलैंड की ओर से चौथी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली. न्यूजीलैंड टीम की ओर से सबसे बड़ी एकदिवसीय पारी का रिकार्ड मार्टिन गुप्टिल (189) के नाम है. इसके बाद लव विंसेंट (172) और ग्लेन टर्नर (171) का स्थान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation