मुंबई रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 27 जनवरी 2015 को अपने पद से इस्तीफा दिया. 'रणजी सत्र-2015' में मुंबई के बेहद खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सूर्य कुमार ने इस्तीफा दिया.
मुंबई को रणजी सत्र-2015 में तीन दिन के अंदर तमिलनाडु से पारी और 44 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. यह रणजी इतिहास में मुंबई की 1951 के बाद से पारी से पहली और ओवरऑल चौथी पराजय थी.
मुंबई रणजी सत्र-2015 में नौ टीमों के ग्रुप-ए में छह मैचों में 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही. मुंबई ने अपनी एकमात्र जीत उत्तर-प्रदेश के खिलाफ दर्ज की. मुंबई को जम्मू-कश्मीर से हार का सामना करना पड़ा और उसने रेलवे तथा मध्य प्रदेश को पहली पारी में बढ़त दी.
विदित हो कि सूर्य कुमार ‘रणजी सत्र-2015’ में मुंबई टीम के कप्तान के तौर पर भले ही सफल नहीं रहे हों, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने दो शतकों और 53.88 के औसत से कुल 485 रन बनाए. सूर्य कुमार को जहीर खान और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम का कप्तान बनाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation