रूस, फ्रांस और जर्मनी, यूक्रेन पर शांति वार्ता के लिए सहमत

Dec 30, 2014, 12:38 IST

22 दिसंबर 2014 को रूस, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने यूक्रेन पर शांति वार्ता का नया दौर प्रारंभ करने के लिए एक समझौते पर सहमती व्यक्त की.

22 दिसंबर 2014 को रूस, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने यूक्रेन पर शांति वार्ता का नया दौर प्रारंभ करने के लिए एक समझौते पर सहमती व्यक्त की. यह शांति वार्ता संघर्ष की समाप्ति, जिसने रूस और पश्चिमी देशों के बीच संबंधों को अत्यधिक तनावपूर्ण बना दिया हैं के लिए समझौते पर बातचीत करने हेतु नवीनतम प्रयास हैं.
इस वार्ता में यूक्रेन, रूस, रूसी समर्थक विद्रोहियों और यूरोप में सुरक्षा और सहयोग के लिए संगठन आदि सम्मिलित होंगे.
यह वार्ता बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में 24 दिसंबर और 26 दिसंबर 2014 को आयोजित की गयी.
शांति वार्ता का नया दौर प्रारंभ करने पर सहमती यूक्रेनी राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस होल्लान्दे  और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के बीच हुई एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान हुई.
सितंबर 2014 को हुई पिछली शांति वार्ता एक कमजोर शांति समझौता के रूप में परिणित हुई.पूर्वी यूक्रेन में लड़ाई जारी रही. दोनों के मध्य जारी इस संघर्ष में कम से कम 1,300 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है.संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूक्रेन में सरकारी बलों और समर्थक रूस अलगाववादियों के बीच संघर्ष के फैलने के बाद से 4700 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News