देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को ‘गोल्डन पिकाक अवार्ड फॉर कापरेरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटी’ (Golden Peacock Award for Corporate Social Responsibility, GPACSR) से पुरस्कृत किया गया.
भारतीय स्टेट बैंक के कारपोरेट कम्युनिकेशन एंड चेंज डिपार्टमेंट के प्रबंध निदेशक विनोद पांडे ने यह पुरस्कार सीएसआर (Corporate Social Responsibility) पर आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान 21 जनवरी 2015 को ग्रहण किया.
इस पुरस्कार के लिए कुल 1200 से अधिक नामांकन आए थे.
इससे पहले वित्त वर्ष 2014-15 में ‘गोल्डन पिकाक अवार्ड फॉर सस्टेनेबिलिटी (Golden Peacock Award for Sustainability, GPAS) एसबीआई को ही मिला था. यह पहला अवसर है जब दोनों श्रेणियों- सस्टेनेबिलिटी और कापरेरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटी’ में एक ही वित्त वर्ष के दौरान भारतीय स्टेट बैंक को गोल्डन पिकाक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation