सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट-2015 (Syed Modi International India Grand Prix title 2015) 25 जनवरी 2015 को संपन्न हो गया. इसका आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन परिसर में किया गया. इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 1.20 लाख डॉलर है.
सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट-2015 के विजेता निम्नलिखित हैं:-
महिला एकल वर्ग
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारिन को 19-21, 25-23, 21-16 से पराजित कर सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट-2015 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया. साइना नेहवाल सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में थाईलैंड की निकाओन जिंदापोन को को हराया.
इस प्रतियोगिता के दौरान विश्व बैडमिन्टन रैंकिंग के महिलाओं के एकल वर्ग साइना नेहवाल को तीसरा और पीवी सिंधु को 9वां स्थान प्राप्त है.
पुरुष एकल वर्ग
पुरूष एकल के फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता पी. कश्यप ने शीर्ष वरीयता प्राप्त के. श्रीकांत को सीधे गेमों में 23-21, 23-21 से हरा दिया.
महिला युगल वर्ग
महिला युगल वर्ग में मलयेशिया की एमेलिया एलिसिया एनसकेली और फेई चो सांग की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हमवतन और शीर्ष वरीयता प्राप्त विवियान काह मून हू और खी वेई वून की जोड़ी को 22-20, 21-15 से पराजित किया.
पुरुष युगल वर्ग
पुरुषों के युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनिस जोड़ी मथायस बो और कर्सटन मोगनसन ने चौथी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनाव की जोड़ी को 21-9, 22-20 से हराया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation