केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 जनवरी 2021 को कोयला खदानों के संचालन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत की. अमित शाह ने इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह बोले कि मोदी सरकार लगातार कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता लाने का काम कर रही है.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कोयला क्षेत्र में पहले ये भाव होता था कि वो अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पा रहा है. साल 2014 से पहले कोयला क्षेत्र में केवल घोटाले की बातें सुनाई देती थी, यही कारण था कि इस क्षेत्र में काम नहीं हो पाता था.
Reforms have been done in many sectors including the pharma, infrastructure and space sectors during COVID19. The pandemic may slow down the speed to realise the dream of 5 trillion dollar economy but we will certainly achieve it: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/85zCxh6Knj
— ANI (@ANI) January 11, 2021
मोदी का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब कोयला क्षेत्र में केवल बड़े ही नहीं बल्कि छोटे हिस्सेदार का भी सम्मान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का है, दुनिया का सबसे इंटेलीजेंट युवा, मेहनतकश मजदूर हमारे पास है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने एक विज़न रखा है, जिसकी ओर देश आगे बढ़ रहा है.
ऊर्जा की 72 प्रतिशत हिस्सेदारी कोयला क्षेत्र से
अमित शाह ने कहा कि केवल किसी एक क्षेत्र ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना जरूरी है, कोयला उनमें महत्वपूर्ण है. ऊर्जा की 72 प्रतिशत हिस्सेदारी कोयला क्षेत्र से ही है, हमें इसे बदलना होगा लेकिन कोयले का भंडार काफी अधिक है जिसका उपयोग करना जरूरी है.
कोयले का भंडार
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे पास कोयले का भंडार पड़ा हुआ है. पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को पूरा करने के लिए इस भंडार का दोहन भी करना पड़ेगा. पिछले छह सालों में भारत में कोयले का अभूतपूर्व उत्पादन हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation