भारतीय वायुसेना के लिए 110 लड़ाकू विमानों की खरीद प्रक्रिया आरंभ

Apr 7, 2018, 10:00 IST

भारत ने मेक इन इंडिया पहल के तहत वैश्विक कंपनियों के सामने 110 फाइटर जेट बनाने का प्रस्ताव रखा है. इसे विश्व का सबसे बड़ा रक्षा सौदा बताया जा रहा है.

IAF begins process to buy 110 fighter jets for over 15 billion in mega deal
IAF begins process to buy 110 fighter jets for over 15 billion in mega deal

भारत ने 5 अप्रैल 2017 को 110 लड़ाकू विमानों के बेड़े की खरीद प्रक्रिया शुरू की. वायु सेना ने अरबों डॉलर के लड़ाकू विमानों के खरीद सौदे के लिए सूचना हेतु अनुरोध (आरएफआई) अथवा शुरुआती निविदा जारी की है. इसमें कहा गया है कि सौदा सरकार की मेक इन इंडिया पहल के साथ किया जायेगा.

भारत ने मेक इन इंडिया पहल के तहत वैश्विक कंपनियों के सामने 110 फाइटर जेट बनाने का प्रस्ताव रखा है. इसे विश्व का सबसे बड़ा रक्षा सौदा बताया जा रहा है.

लड़ाकू विमान खरीद प्रक्रिया के मुख्य तथ्य

•    इस निविदा के लिए लॉकहीड मार्टिन, बोइंग, साब औत दसाल्ट जैसी कंपनियों के बीच कड़ी प्रतियोगिता होगी.

•    मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार इतनी संख्या में जेट विमान तैयार करने में 15 बिलियन डॉलर यानी करीब 973 अरब 87 करोड़ 50 लाख रुपये का खर्च आ सकता है.

•    रिपोर्ट के मुताबिक 85 फीसदी जेट सिंगल सीटर होंगे जबकि बाकी दो सीटों वाले होंगे.

•    बोली लगाने वाले इच्छुक निर्माताओं को अपने प्रस्ताव 6 जुलाई तक भेजने होंगे.

•    भारतीय वायुसेना 2020 तक 32 लड़ाकू स्क्वाड्रॉन और 39 हेलिकॉप्टर की यूनिट मिल जाएंगी.

उद्देश्य

भारत में अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी लाने के उद्देश्य से हाल में शुरू रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत भारतीय कंपनी के साथ मिलकर विदेशी विमान निर्माता लड़ाकू विमान बनाएंगे. वायु सेना पुराने हो चुके कुछ विमानों को बाहर करेगी तथा रक्षा बेड़े की क्षमता में इजाफा करने के लिए विमानों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाएगी. गौरतलब है कि 10 स्क्वाड्रॉन जिसमें MiG-21 और MiG-27 भी शामिल हैं जो 2024 तक रिटायर हो रहे हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News