भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कृषि गतिविधियों को नोटिस करते हुये देश के 660 जिलों में मौसम केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. इस योजना को बाद में ब्लॉक स्तर तक ले जाया जाएगा.
आईएमडी ने पहले चरण में 130 जिलों में मौसम केन्द्र स्थापित करने की योजना बनायी है. इन जिलों का पहले ही चयन कर लिया गया है.
आईएमडी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत कृषि विग्यान केन्द्रों का मौसम भविष्यवाणी की वेधशालाओं के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कृषि मंत्रालय से हाथ मिलाया है.
आईएमडी के महानिदेशक के जे रमेश ने कहा की हमारे पास 130 जिलों में मौसम भविष्यवाणी तंत्र है जो पड़ोसी जिलों के लिए भविष्यवाणी करता है.
अब इसे आगे बढ़ाया जाएगा तथा प्रत्येक जिले के पास मौसम भविष्यवाणी की व्यवस्था होगी. मौसम भविष्यवाणियां सप्ताह में चार दिन मंगलवार से बृहस्पतिवार के बीच जारी की जाएंगी.
जे रमेश ने कहा की कृषि विग्यान केन्द्रों में कृषि के विभिन्न क्षेत्रों पर विशेषग्यों के साथ वैग्यानिकों की अच्छी टीम है. उनमें से किसी एक को प्रभारी बनाया जाएगा.
हम साथ ही एक वैग्यानिक अधिकारी और तकनीकी सहायक के लिए वित्तीय व्यवस्था भी करेंगे. बाद में इस योजना को ब्लॉक स्तर तक ले जाया जाएगा.
उन्होंने कहा की हमने वर्ष 2019 तक 660 जिलों में मौसम केन्द्र स्थापित करने की योजना बनायी है. आईएमडी इस साल से राज्य आधारित मौसम भविष्यवाणी भी करना शुरू करेगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation