टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के स्वतंत्र निदेशक दारियस पंडोले ने 21 दिसम्बर 2016 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. इससे पहले टाटा समूह की छह कंपनियों के निदेशक मंडल से साइरस मिस्त्री ने त्यागपत्र दिया था.
निदेशक दारियस पंडोले ने टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री का समर्थन किया था.
हाल ही में मैक्स इंडिया के चेयरमैन अनलजीत सिंह ने भी स्वतंत्र निदेशक पद से त्यागपत्र दे दिया.
टाटा संस में अन्य त्यागपत्र -
टाटा संस, टाटा समूह की सभी कंपनियों की धारक कंपनी है.
बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने स्पष्टी किया कि दारियस पंडोले ने कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे दिया है.
साइरस मिस्त्री को निदेशक मंडल से हटाने के प्रस्ताव पर फैसले हेतु कंपनी ने असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई थी, किन्तु साइरस मिस्त्री ने बैठक से पहले ही अपना त्यागपत्र सौंप दिया. इन कंपनियों में टाटा मोटर्स और इंडियन होटल्स शामिल हैं. यह मामला पिछले आठ सप्ताह से बोर्डरूम में चर्चाओं में था.
टाटा समूह की टाटा संस में इन दिनों बर्खास्तगी और त्यागपत्र का समय चल रहा है.
ग्रुप चेयरमैन के पद से साइरस मिस्त्री को हटाए जाने के बाद से अब तक कई अहम पदों पर काबिज लोग या तो त्यागपत्र दे चुके हैं या फिर उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है.
मिस्त्री का किया था समर्थन-
पंडोले का यह इस्तीफा साइरस मिस्त्री को टाटा समूह की छह कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा देने के बाद आया है. पंडोले ने टाटा ग्रुप चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद मिस्त्री का समर्थन किया. पंडोले टाटा संस के चेयरमैन पद से मिस्त्री को बर्खास्त किए जाने के प्रस्ताव का विरोध भी करते रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation