भारत और इजरायल ने हाल ही में साइबर हमलों से निपटने में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट से पैदा हुई नई परिस्थितियों में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया तेज हुई है जिसने वर्चुअल दुनिया के लिए नए खतरे उजागर किए हैं.
इजरायल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला और इजरायल के राष्ट्रीय साइबर निदेशालय के महानिदेशक यिगल उन्ना ने 15 जुलाई 2020 को समझौते पर हस्ताक्षर किए. इजरायल के राष्ट्रीय साइबर निदेशालय के महानिदेशक उन्ना ने कहा कि भारत के साथ सहयोग संबंधों को और गहरा करने, वैश्विक साइबर चुनौतियों से निपटने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.
कई चुनौतियां भी उभरकर सामने आई
इजरायल के राष्ट्रीय साइबर निदेशालय के महानिदेशक उन्ना ने समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि कोविड-19 संकट ने डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को तेज किया है. इसी के साथ कई चुनौतियां भी उभरकर सामने आई हैं, साथ ही साइबर खतरा भी बढ़ा है. इसलिए साइबर सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था और सेवाओं को तेजी से तैयार करने की जरूरत है. उन्ना ने कहा कि इजरायल इस क्षेत्र में अपने अनुभव के माध्यम से योगदान कर सकता है. साथ ही भारत में साइबर हमलों से निपटने के व्यापक अनुभव का लाभ उठा सकता है.
सहयोग को मजबूत करने हेतु कई अहम बैठक
यह समझौता दो पक्षों के बीच परिचालन सहयोग को और गहरा करेगा और क्षेत्र में सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए साइबर खतरों पर सूचना के आदान-प्रदान के दायरे का विस्तार भी करेगा. दोनों देशों के बीच 2018 से साइबर स्पेस के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने हेतु कई बैठकें हुई थीं. जून 2019 में, भारत के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक भी साइबर सप्ताह में भाग लेने के लिए इज़राइल गए थे.
समझौता से क्या होगा फायदा?
इस समझौते में भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) भी शामिल है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और इजराइल के राष्ट्रीय साइबर निदेशालय (INCD) के तहत काम करती है. इस समझौते से साइबर खतरों पर देशों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के दायरे का विस्तार होगा. यह समझौता क्षमता निर्माण और क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं के आपसी आदान-प्रदान में सहायता करेगा.
साइबर सुरक्षा: पृष्ठभूमि
साइबर सुरक्षा को भारत और इज़राइल के नेताओं द्वारा सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक के रूप में चिन्हित किया गया था जब प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2017 में इजराइल का दौरा किया. दोनों देशों ने साल 2018 में साइबर सुरक्षा समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation