भारतीय रेल मंत्रालय और इटली की सरकारी क्षेत्र की कंपनी फेरोवाई डेलो इटालियन ग्रुप (एफएस) ने रेल संचालन के क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी विषयों पर, तकनीकी सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
एमओयू का उद्देश्य रेल संचालनों में सुरक्षा पर विशेष जोर दिए जाना है. भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल बोर्ड को इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ सहयोग करने और इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों की पहचान करने का निर्देश भी दिया.
भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से समझौते पर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक/ सुरक्षा (समन्वय) द्वारा हस्ताक्षर किए गए. इटली की तरफ से एफएस ग्रुप के सीईओ रेनाटो मैजोनसिनी ने हस्ताक्षर किए.
समझौते के मुख्य तथ्य-
- समझौता पत्र में जिन क्षेत्रों को महत्व प्रदान किया गयाहे वह निम्न हैं-
- भारतीय रेल का सुरक्षा लेखा एवं रेल संचालन में सुरक्षा बढ़ाने हेतु आवश्यक कदम उठाना.
- सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल (एसआईएल 4) हेतु उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित सुरक्षा उत्पाद एवं प्रणालियों का आकलन तथा प्रमाणीकरण करना,
- सुरक्षा पर फोकस के साथ प्रशिक्षण एवं रेल की क्षमता का विकास करना.
- भारतीय रेल में रखरखाव और नैदानिकी आदि में आधुनिक रूझान शामिल है.
फेरोवाई डेलो इटालियन ग्रुप के बारे में-
- फेरोवाई डेलो इटालियन ग्रुप (एफएस) इटली सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है वहां यह मिनिस्ट्री ऑफ ट्रेजर के तहत काम करती है.
- इस ग्रुप की तकनीकी एवं प्रबंधकीय रेलवे विशेषज्ञता के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक ख्याति है.
- यह हाई स्पीड एवं कंवेशनल पटरियों की डिजाइन एवं रियलाइजेशन, सुरक्षा प्रणालियों, प्रमाणीकरण, प्रशिक्षण एवं संचालन तथा रखरखाव जैसे कई क्षेत्रों में विश्व की सबसे उन्नत कंपनियों में से एक है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation