भारत और यूनाइटेड किंगडम ने इस 24 जुलाई, 2020 को अपनी 14 वीं संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की बैठक के दौरान एक मुक्त व्यापार समझौते के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.
इस वर्चुअल मीटिंग की सह-अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल और यूके की विदेश सचिव एलिजाबेथ ट्रस ने की. इस बैठक में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी और ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार राज्य मंत्री, रानिल जयवर्धन भी शामिल हुए थे.
इस बैठक के समापन पर, यह निर्णय लिया गया कि इस बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की व्यापार मंत्री एलिजाबेथ ट्रस के नेतृत्व में एक विचार-विमर्श आगामी अगस्त माह में नई दिल्ली में होगा.
14 वीं संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की बैठक की मुख्य विशेषताएं
• इस 14 वीं संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की बैठक के दौरान, भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की है और इस दिशा में ये दोनीं ही देश वक्त से पूर्व उपज सौदों या सीमित व्यापार समझौतों में चरणबद्ध तरीके से शामिल होने के लिए सहमत हुए.
• एमओएस हरदीप सिंह पुरी और उनके यूके समकक्ष रानिल जयवर्धन इन दोनों देशों के बीच बातचीत को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए मासिक बैठक करेंगे.
• व्यापार सह-अध्यक्षों ने जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य पर संयुक्त कार्य समूहों का नेतृत्व किया, पिछली संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की बैठक के दौरान गठित आईसीटी और फूड एंड ड्रिंक संगठनों ने मंत्रियों को अपनी सिफारिशें दीं.
• इस बैठक में औपचारिक वार्ता हुई, जिसके बाद समझौता ज्ञापन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें यूके के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार राज्य मंत्री, रानिल जयवर्धन और यूके के निवेश राज्य मंत्री, गेरी ग्रिमस्टोन शामिल थे. इन मंत्रियों ने चंद्रजीत बनर्जी और अजय पीरामल सहित ऐसे कई प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की, जो इंडिया यूके के सीईओ फोरम के सह अध्यक्ष हैं.
• दोनों देशों - भारत और यूनाइटेड किंगडम ने खुले दिमाग से बातचीत की और आपस में लंबे समय से चले आ रहे व्यापार और आर्थिक संबंधों को पुनर्जीवित और फिर से बहाल करने की प्रतिबद्धता साझा की.
• भारत और यूके ने कोविड -19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने का भी विशेष रूप से संकल्प लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation