Govt Bans 54 Chinese Apps: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, चीन के 54 और ऐप्स पर लगेगा प्रतिबंध

Feb 14, 2022, 13:24 IST

Chinese App Ban in India: केंद्र सरकार का कहना है कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरा है इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. 

India Bans 54 Additional Chinese Apps
India Bans 54 Additional Chinese Apps

Chinese App Ban in India: केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने देश के सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाएगी. यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 14 फरवरी 2022 को दी थी.

केंद्र सरकार का कहना है कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरा है इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का कहना था कि ये ऐप चीन जैसे विदेशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे.

केंद्र सरकार भारत की सुरक्षा हेतु खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाएगी. आपको बता दें कि 54 चीनी ऐप में ब्यूटी कैमरा स्वीट सेल्फी, एचडी सेल्फी कैमरा- इक्वलाइज़र, टेंसेंट, अलीबाबा एवं गेमिंग कंपनी नेटइज जैसी बड़ी चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों के ऐप शामिल हैं.

इन 54 ऐप्स में ये App शामिल हैं

  • ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी HD
  • ब्यूटी कैमरा - सेल्फी कैमरा
  • इक्वलाइजर एंड बास बूस्टर
  • कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट
  • इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट
  • वीवा वीडियो एडिटर
  • टेनसेंट राइवर
  • ऑनमॉयजी चेस
  • ऑनमॉयजी एरिना
  • ऐपलॉक
  • ड्यूल स्पेस लाइट

270 ऐप्स पर प्रतिबंध

बता दें कि इससे पहले वर्ष 2020 में भी सुरक्षा को खतरा मानते हुए कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे. वहीं अब इस साल यानी वर्ष 2022 में यह पहली बार है जब सरकार द्वारा ऐप्स पर बैन लगाए जा रहे हैं. इन ऐप्स को आईटी कानून की धारा 69ए के अंतर्गत प्रतिबंधित किया गया है.

पहली बार भारत में 59 ऐप्स बैन

भारत ने पहली बार में 59 ऐप्स को बैन किया गया था. इसमें TikTok, Shareit, WeChat, Helo, Likee, UC News, Bigo Live, UC Browser, ES File Explorer, और Mi Community जैसे लोकप्रिय नाम शामिल थे.

रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का कहना है कि ये ऐप चीन जैसे दूसरे देशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे. मंत्रालय ने इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने हेतु गूगल प्लेस्टोर समेत टॉप ऐप स्टोर को भी आदेश दिया.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News