Chinese App Ban in India: केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने देश के सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाएगी. यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 14 फरवरी 2022 को दी थी.
केंद्र सरकार का कहना है कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरा है इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का कहना था कि ये ऐप चीन जैसे विदेशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे.
केंद्र सरकार भारत की सुरक्षा हेतु खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाएगी. आपको बता दें कि 54 चीनी ऐप में ब्यूटी कैमरा स्वीट सेल्फी, एचडी सेल्फी कैमरा- इक्वलाइज़र, टेंसेंट, अलीबाबा एवं गेमिंग कंपनी नेटइज जैसी बड़ी चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों के ऐप शामिल हैं.
Govt of India to ban 54 Chinese apps that pose a threat to India’s security: Sources
— ANI (@ANI) February 14, 2022
इन 54 ऐप्स में ये App शामिल हैं
- ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी HD
- ब्यूटी कैमरा - सेल्फी कैमरा
- इक्वलाइजर एंड बास बूस्टर
- कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट
- इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट
- वीवा वीडियो एडिटर
- टेनसेंट राइवर
- ऑनमॉयजी चेस
- ऑनमॉयजी एरिना
- ऐपलॉक
- ड्यूल स्पेस लाइट
270 ऐप्स पर प्रतिबंध
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2020 में भी सुरक्षा को खतरा मानते हुए कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे. वहीं अब इस साल यानी वर्ष 2022 में यह पहली बार है जब सरकार द्वारा ऐप्स पर बैन लगाए जा रहे हैं. इन ऐप्स को आईटी कानून की धारा 69ए के अंतर्गत प्रतिबंधित किया गया है.
पहली बार भारत में 59 ऐप्स बैन
भारत ने पहली बार में 59 ऐप्स को बैन किया गया था. इसमें TikTok, Shareit, WeChat, Helo, Likee, UC News, Bigo Live, UC Browser, ES File Explorer, और Mi Community जैसे लोकप्रिय नाम शामिल थे.
रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का कहना है कि ये ऐप चीन जैसे दूसरे देशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे. मंत्रालय ने इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने हेतु गूगल प्लेस्टोर समेत टॉप ऐप स्टोर को भी आदेश दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation