150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश भारत बना

भारत ने वर्ष 1932 से अब तक 532 टेस्ट खेले हैं. इनमें से उसने 150 जीते और 165 हारे हैं. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

Dec 31, 2018, 10:58 IST
India becomes the fifth country to win 150 Test matches
India becomes the fifth country to win 150 Test matches

भारतीय टीम ने 30 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 37 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है. इसी के साथ भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया.

भारत ने वर्ष 1932 से अब तक 532 टेस्ट खेले हैं. इनमें से उसने 150 जीते और 165 हारे हैं. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान अब तक 136 टेस्ट जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया की यह टेस्ट क्रिकेट में 222वीं हार है और उससे अधिक हार सिर्फ इंग्लैंड (298) के नाम पर दर्ज हैं.

 

टीम

मैच

जीते

हारे

ड्रॉ

ऑस्ट्रेलिया

817

384

222

209

इंग्लैंड

1007

364

298

345

वेस्ट इंडीज

539

171

192

175

साउथ अफ्रीका

428

162

142

124

भारत

532

150

165

216

पाकिस्तान

421

136

126

159

 

विराट कोहली की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर यह भारत की 11वीं जीत दर्ज. इस जीत के साथ विराट कोहली ने सौरभ गांगुली के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली जिनकी अगुआई में भारत ने विदेशी सरजमीं पर इससे पहले सर्वाधिक 11 टेस्ट जीते थे.

भारतीय कप्तान के रूप टेस्ट में सबसे अधिक जीत:

विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में 45वें टेस्ट मैच में टीम की अगुआई करते हुए 26वीं जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान के रूप में उनके अधिक जीत अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज हैं जिनकी अगुआई में भारत ने 60 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 27 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही. सौरभ गांगुली की अगुआई में भारत ने कुल 49 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 21 में जीत दर्ज करने में सफल रही.

जसप्रीत बुमराह: ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न में मैन ऑफ द मैच रहे बुमराह के लिए ये टेस्ट मैच बेहद खास रहा. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर किसी भारतीय तेज गेंदबाज का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है.

ऋषभ पंत: इशांत शर्मा की गेंद पर नाथन लियोन का कैच लेकर ऋषभ पंत ने मैच खत्म किया. मौजूदा टेस्ट सीरीज में ये पंत का 20वां शिकार था. जिसके साथ वे किसी एक सीरीज में सबसे अधिक शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने.

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News