YouTube का सबसे बड़ा बाजार बना भारत

Apr 10, 2019, 13:02 IST

जनवरी 2019 के आंकड़ों के अनुसार, देश में यूट्यूब के मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 26.5 करोड़ हो गयी है. जबकि यह संख्या पिछले साल 22.5 करोड़ ही थी.

India becomes YouTube’s largest market
India becomes YouTube’s largest market

यूट्यूब की सीईओ सुसैन वोजसिकी ने यूट्यूब के सालाना कार्यक्रम ‘ब्रांडकास्ट इंडिया’ को संबोधित करते हुए कहा की यूट्यूब भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है. यूट्यूब का यह वार्षिक कार्यक्रम 9 अप्रैल 2019 को मुंबई में आयोजित किया गया था.

जनवरी 2019 के आंकड़ों के अनुसार, देश में यूट्यूब के मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 26.5 करोड़ हो गयी है. जबकि यह संख्या पिछले साल 22.5 करोड़ ही थी. यह विश्व में हमारे सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. अमेरिका को पछाड़कर भारत अब यूट्यूब का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ रहा बाजार बन गया है.

मुख्य तथ्य:

•   यूट्यूब की सीईओ सुसैन वोजसिकी के अनुसार, देश में यूट्यूब का उपयोग करने वाले लोगों में लगभग 85 प्रतिशत इसे मोबाइल पर देखते हैं. पिछले साल यह 73 प्रतिशत था. इनमें से 60 प्रतिशत भारत के 6 सबसे बड़े मेट्रो शहरों के बाहर से हो रही है.

•   आज 1,200 भारतीय यूट्यूब चैनल ऐसे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 लाख के पार है जबकि पांच साल पहले यह संख्या मात्र दो थी. मोबाइल पर यूट्यूब देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

•   रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब पर 95 प्रतिशत विडियो की खपत टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्थानीय भाषाओं में हो रही है. भारत में मोबाइल डेटा दुनिया में सबसे सस्ता है.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरूर देखें!

सुसैन वोजसिकी के बारे में:

•   सुसैन वोजसिकी का जन्म 5 जुलाई 1968 को कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था.

•   उन्होंने साल 1993 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से अर्थशास्त्र (Economics) में मास्टर डिग्री की और साल 1998 में यूसीएलए एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया.

•   यूट्यूब को इस ऊंचाइयों पर पहुंचाने का श्रेय सुसैन वोजसिकी को जाता है जो कि फरवरी 2014 से यूट्यूब की सीईओ है.

•   साल 2015 में टाइम्स के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में उनका नाम शामिल था और बाद में उन्हें इंटरनेट पर सबसे ताकतवर महिला का खिताब भी मिला.

•   साल 1999 में गूगल की पहली मार्केटिंग मैनेजर बनने से पहले वोजसिकी ने कैलिफोर्निया में इंटेल में मार्केटिंग का काम किया था और वे बेन एंड कंपनी व आरबी वेबर एंड कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टेंट बतौर काम किया था.

यूट्यूब के बारे में:

•   यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं.

•   इसे पेपल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने खरीद लिया.

•   यूट्यूब अपने पंजीकृत सदस्यों को वीडियो अपलोड करने, देखने, शेयर करने, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ने, रिपोर्ट करने, टिप्पणी करने और दूसरे सदस्यों के चैनल की सदस्यता लेने देता है. इसमें सदस्यों से लेकर कई बड़े कंपनियों के तक वीडियो मौजूद रहते हैं.

•   यूट्यूब अपनी कमाई गूगल एडसेंस से करता है, जो साइट के सामग्री और दर्शकों के हिसाब से अपना विज्ञापन दिखाता है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत को सीहॉक हेलिकॉप्टर बेचने को मंजूरी दी, जानें खासियत

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News