Cannes Film Festival: भारत के लिए 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से एक के बाद एक खुशखबरी आ रही है. इस साल होने वाले इस फिल्म मार्केट में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया है. ये पहला मौका है जब कान्स में इस तरह की परंपरा की शुरुआत हो रही है.
ये जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर शेयर की है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया है.
French actor Vincent Lindon is the Jury President of the 75th Festival de Cannes! Along with his eight jury members, he will reward one of the 21 films in Competition with the Palme d'or, on Saturday May 28, during the Closing Ceremony. #Cannes2022
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) April 26, 2022
► https://t.co/8CTJtGOIQ6 pic.twitter.com/U6bdPGq1Xy
यह फेस्टिवल कब आयोजित किया जाएगा
इस साल यह फेस्टिवल 17 मई से 28 मई 2022 तक आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार है जब फेस्टिवल में ‘ऑनर ऑफ कंट्री’ किया जा रहा है. इस साल से शुरू हुई इस नई परंपरा को भविष्य में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल के संस्करणों में भी जारी रखा जाएगा.
यह फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए अहम
इस साल होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल कई मायने में भारत के लिए महत्वपूर्ण है. एक ओर जहां भारत ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर कान उत्सव भी इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल का जश्न 18 मई 2022 को मैजेस्टिक बीच पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स जेरोम पाइलार्ड एवं गिलाउम एस्मिओल के परिचय तथा भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के स्वागत भाषण के साथ शुरू होगा.
इस फिल्म फेस्टिवल में भारत प्रमुख
इस साल इस फिल्म फेस्टिवल में भारत प्रमुखता से दिखाई देगा. बता दें इस साल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य फीचर फिल्म प्रतियोगिता में बतौर जूरी नजर आने वाली हैं. इस ज्यूरी के अध्यक्ष फ्रांस के दिग्गज एक्टर विसेंट लिंडन हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल ने दीपिका पादुकोण का परिचय देते हुए कहा था कि दीपिका 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे हर साल इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होती हैं. दीपिका ने वर्ष 2017 में कान्स के रेड कार्पेट पर पहली बार कदम रखा था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार, भारत को एक बड़ा अवसर मिला है. वहां पर एक सिनेमा हॉल में 22 मई को भारत की फिल्मों को दिखाया जाएगा. क्लासिक सेक्शन में भी फिल्म दिखाई जाएगी.
इस फेस्टिवल में भारतीय फिल्म निर्माता शौनक सेन की सनडांस ग्रैंड जूरी पुरस्कार विजेता "ऑल दैट ब्रीथ्स" की एक विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही मशहूर भारतीय लेखक सत्यजीत रे की "प्रतिद्वंदी" (1970) और अरविंदन गोविंदन की "द सर्कस टेंट" को फेस्टिवल के कान्स क्लासिक्स स्ट्रैंड में दिखाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation