जापान के आधिकारिक विकास सहायता ऋण के बारे में 21 दिसंबर 2018 को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव डॉ. सी.एस. महापात्रा और भारत में जापान के राजदूत केंजी हिरमात्सु के मध्य दस्तावेजों का आदान-प्रदान हुआ.
यह ऋण चेन्नई मेट्रो परियोजना (फेज-2) और जेपीवाई के लिए 75.519 बिलियन, जेपीवाई के लिए भारत के सतत विकास लक्ष्यों के लिए जापान भारत सहयोग कार्यक्रम हेतु 15 बिलियन येन, जेपीवाई के लिए डेयरी विकास परियोजना के लिए 14.978 बिलियन येन की सहायता के रूप में दिये जा रहे है. जापान सरकार ने इन तीन परियोजनाओं के लिए कुल 105.497 बिलियन येन - (लगभग 6668.46 करोड़ रुपये) की जेआईसीए आधिकारिक विकास सहायता देने का वायदा किया था.
मुख्य बिंदु
- चेन्नई मेट्रो परियोजना फेज-2 (I) का उद्देश्य बदतर हो रहे सड़क यातायात/यातायात प्रदूषण को कम करने के लिए मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण द्वारा यातायात की बढ़ती हुई मांग को पूरा करना है.
- इससे चेन्नई महानगरीय क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास संतुलित होगा और महानगरीय वातावरण तथा पर्यावरण स्थिति में सुधार आएगा.
- भारत में सतत विकास लक्ष्यों के बारे में जापान-भारत सहयोगात्मक कार्यों के लिए इस कार्यक्रम का उद्देश्य नीति ढांचे और कार्यान्वयन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों में सहायता प्रदान करके विशेष रूप से सामाजिक विकास में एसटीजी को बढ़ावा देने के लिए योगदान देना है.
- इससे 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत को मदद मिलेगी.
- डेयरी विकास परियोजना का उद्देश्य संगठित बाजार, डेयरी प्रोसेसिंग सुविधाओं को उन्नत बनाकर, विपणन बुनियादी ढांचा और उत्पादक के स्वामित्व वाली संस्थानों की क्षमता में वृद्धि करके किसानों की पहुंच में बढ़ोतरी द्वारा दूध और डेयरी उत्पादों की बिक्री बढ़ाना है.
- इससे परियोजना के क्षेत्र में दूध उत्पादकों की आय बढ़ाने में योगदान मिलेगा।
पृष्ठभूमि
भारत और जापान का 1958 से ही द्विपक्षीय विकास सहयोग में दीर्घकालिक और लाभदायक इतिहास रहा है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत और जापान में आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में बहुत प्रगति हुई है. इससे भारत और जापान में रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी को और मजबूत बनाने मे मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: केन्द्रीय गृह मंत्री ने देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की सूची जारी की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation