Asian Team Squash Championships 2022: भारतीय स्क्वैश टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार एशियाई स्क्वैश चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है. अनुभवी सौरव घोषाल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने फाइनल में कुवैत पर 2-0 की जीत दर्ज की है. भारत इससे पहले दो मौकों पर रजत पदक जीता था. लेकिन भारत इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हासिल किया है.
Historic 🥇 for 🇮🇳 at the Asian Squash Team Championships 😍
— SAI Media (@Media_SAI) November 4, 2022
The Indian Men's Squash Team clinched their maiden 🥇 at the 21st Asian Team Championships in Cheongju, Korea by defeating 🇰🇼 3-0 in the finals 🔥
Congratulations to the whole team on a memorable campaign 🙌 pic.twitter.com/SN8OPXJI6k
भारत की जीत का सफर:
भारत के रमित टंडन ने अली अरामज़ी को सीधे सेटों में 11-5, 11-7, 11-4 से हरा कर जीत से शुरुआत की. इसके बाद घोषाल ने अम्मार अल्तामिमी को 11-9, 11-2, 11-3 से हराकर टीम को अजेय बढ़त दिलाई. रमित टंडन और घोषाल की जीत के बाद, अभय सिंह और फलाह मोहम्मद के बीच तीसरा मैच नहीं खेला गया.
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराया था. इससे पहले भारत ने कतर, कुवैत, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान,और चीनी ताइपे की टीम को हराया था.
महिला टीम ने जीता कांस्य पदक:
भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है. महिला टीम सेमीफाइनल में मलेशिया से 1-2 से हार गयी थी. महिला टीम पूल बी में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी, टीम शुरुआती चरण में हांगकांग से 0-3 से हार गयी थी. लेकिन महिला टीम ने ईरान और सिंगापुर को मात दी थी.
एशियन टीम स्क्वैश चैंपियनशिप 2022:
एशियन टीम स्क्वैश चैंपियनशिप 2022 का आयोजन चेओंगजू, दक्षिण कोरिया में 31 अक्टूबर से 04 नवम्बर के मध्य आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारत ने मेंस इवेंट में गोल्ड जीता वहीं कुवैत की टीम को सिल्वर और हांगकांग को कांस्य पदक मिला. 2021 में भारत को रजत से संतोष करना पड़ा था. महिला वर्ग का गोल्ड हांगकांग की टीम ने जीता.
एशियन टीम स्क्वैश चैंपियनशिप के बारें में:
एशियाई टीम स्क्वैश चैंपियनशिप एशियाई स्क्वैश फेडरेशन द्वारा आयोजित किया जाता है. इसका आयोजन प्रत्येक दो वर्षों के अन्तराल पर किया जाता है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वर्ष 1984 से किया जा रहा है. वर्ष 2020 का टूर्नामेंट कोविड-19 के कारण 2021 में आयोजित किया गया था.
एशियाई स्क्वैश फेडरेशन के बारें में:
एशियाई स्क्वैश फेडरेशन का गठन 29 नवंबर, 1980 को किया गया था. पाकिस्तान के कराची शहर में इसकी पहली बैठक आयोजित की गयी थी. इसके फाउंडर मेंबर में बांग्लादेश, मलेशिया, पाकिस्तान,बहरीन फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल थे. इसका मुख्यालय कुआलालंपुर, मलेशिया में स्थित है.
इसे भी पढ़े
भारतीय सेना में शामिल होंगे 120 कामिकेज़ ड्रोन, जानें क्या है इसकी ताकत?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation