भारत और मोरक्को ने 14 दिसम्बर 2017 को जल संसाधन, सड़क और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
इस समझौते पर केंद्रीय परिवहन और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और मोरक्को के समकक्ष अब्देलकेदार अमारा के बीच हस्ताक्षर किए गए, जो फिलहाल मोरक्को सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा पर हैं.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य सुविधा में सहयोग हेतु भारत-मोरक्को ने सहमति-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
दोनों पक्षों ने सड़क यातायात, जल संसाधन और समुद्री क्षेत्र में भारत और मोरक्को द्विपक्षीय सहयोग संबंधी विषयों पर चर्चा की.
दोनों देशों ने निम्नलिखित सहमति-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये:
- जल संसाधन के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति-ज्ञापन.
- भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय और मोरक्को के हायर इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम स्टडीज के बीच सहयोग के लिए समझौता.
- मोरक्को के नेशनल पोर्ट्स एजेंसी और भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के बीच प्रशिक्षण में सहयोग के लिए समझौता.
- मोरक्को के इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग इन इंजन्स एंड रोड मेन्टिनेंस तथा भारतीय राजमार्ग अभियन्ता अकादमी (आईएएचई) के बीच समझौता.
इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि वह सड़क परिवहन, जल संसाधन और समुद्री क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग के विशाल अवसरों का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं.
श्रीलंका ने हंबनटोटा बंदरगाह चीन को सौंपा
स्रोत (पीआईबी)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation