भारत और पुर्तगाल ने द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए 7 जनवरी 2017 को सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इन समझौतों में रक्षा सहयोग तथा अक्षय उर्जा समझौते प्रमुख हैं.
इन समझौतों पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा द्वारा नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये गये. एंटोनियो कोस्टा सात दिवसीय यात्रा पर भारत आये हैं.
मुख्य बिंदु
• सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में एमओयू: इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य सूचना प्रोद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स पर विभिन्न परियोजनाओं में सहयोगी भूमिका निभाना है.
• कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्रों में एमओयू: इसका उद्देश्य वैज्ञानिक तथा तकनीकी सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है. इसके तहत दोनों देशों के मध्य कृषि व्यापार तथा कृषि उत्पादों को बढ़ावा दिया जायेगा.
• नवीकरणीय ऊर्जा पर एमओयू: इसका उद्देश्य दोनों देशों द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नयी तकनीक को बढ़ावा देना है. प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एक-दूसरे देश की सहभागिता सुनिश्चित करना तथा रोजगारपरक कार्क्रम चलाना भी इसका उद्देश्य है.
• समुद्री अनुसंधान और संसाधनों पर समझौता ज्ञापन: समुद्र विज्ञान, समुद्री पारिस्थितिकी, जलीय कृषि और जैव भू-रसायन विज्ञान और समुद्र अम्लीकरण के तकनीकी और वैज्ञानिक विकास नामक विषयों पर आपसी सहयोग के साथ-साथ जानकारी बढ़ाना
इसका उद्देश्य है.
• रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन: इसके तहत दोनों देशे के मध्य किये गये विकास कार्य:
a. उच्च स्तरीय वार्ता
b. कार्यक्रम स्तरीय एक्सचेंज
c. शिक्षा तथा प्रशिक्षण एक्सचेंज
d. सुरक्षा संबंधी चुनौतियों, समुद्री सुरक्षा, संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों, और रक्षा उद्योगों में सहयोग पर दोनों देशों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये.
• यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिस्बन में इंडियन चेयर का स्थान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंधिता जताई गयी.
• राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर समझौता: समझौते के तहत भारत और पुर्तगाल के मध्य राजनयिक पासपोर्ट धारक एक-दूसरे देश में वीज़ा रहित यात्रा कर सकेंगे.
एंटोनियो कोस्टा की भारत यात्रा
• दोनों देशों (भारत और पुर्तगाल) के प्रधानमंत्रियों ने मिलकर स्मारक डाक दित्क जारी किये.
• दोनों देशों के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद भवन में द्विपक्षीय वार्ता के बाद यह समझौते किये गये.
• एंटोनियो कोस्टा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व उपराष्ट्रपति से मुलाकात की.
• उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर शरधा श्रद्धासुमन भी अर्पित किये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation