भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश: न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में भारत की संपत्ति में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.

Jan 31, 2018, 15:22 IST
India ranked as 6th wealthiest country
India ranked as 6th wealthiest country

न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश है. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में भारत की संपत्ति में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2016 में भारत की संपत्ति 6,584 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी जो 2017 में बढ़कर 8,230 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई. इस प्रकार कुल 25 प्रतिशत की वृद्धि दर की गयी. अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर कायम है.

भारत के संदर्भ में रिपोर्ट

•    इस रिपोर्ट में भारत को 2017 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संपत्ति बाजार बताया गया है.

•    भारत की कुल संपत्ति 2016 में 6,584 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गई.

•    रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले दशक (2007-2017) में देश की कुल संपत्ति 2007 में 3,165 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गई है. इस प्रकार इसमें 160 प्रतिशत का उछाल आया.

•    यदि करोड़पतियों की संख्या की बात करें तो इस सूची में भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है, यहां 20,730 करोड़पति हैं.

•    इसी प्रकार अरबपतियों के लिहाज से देश का स्थान अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरा है. यहां 119 अरबपति हैं.

रिपोर्ट के स्मरणीय तथ्य

•    रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 64,584 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमेरिका विश्व का सबसे धनी देश है.

•    अमेरिका के बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान (19,522 अरब डॉलर) मौजूद है.

•    सूची में ब्रिटेन को चौथे स्थान (9,919 अरब डॉलर), जर्मनी 5वें (9,660 अरब डॉलर), फ्रांस 7वें (6,649 अरब डॉलर), कनाडा 8वें (6,393 अरब डॉलर), आस्ट्रेलिया 9वें (6,142 अरब डॉलर) और इटली 10वें (4,276 अरब डॉलर) स्थान पर हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News