दुनिया में रहने के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता देश है. हाल में 112 देशों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण में इस मामले में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका रहा है.
यह सर्वेक्षण गो बैंकिंग रेट्स ने किया है. उसने देशों की रैंकिंग चार प्रमुख मानकों पर तय की है. इसके लिए उसने नमबियो द्वारा ऑनलाइन जुटाए गए आंकड़ों का आकलन किया.
सर्वे से संबंधित मुख्य तथ्य:
• सर्वेक्षण में स्थानीय क्रयशक्ति सूचकांक, किराया सूचकांक, आम उपभोग की वस्तुओं के (ग्रॉसरी) सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मानकों के आधार पर रैंकिंग की गई है.
• दुनिया के 50 सबसे सस्ते देशों में किराया सूचकांक में भारत दूसरे क्रम पर है.
• इस हिसाब से अन्य देशों के मुकाबले रहने के लिए भारत सबसे सस्ता देश है.
• उपभोक्ता सामान और ग्रॉसरी की कीमतों के हिसाब से भी भारत सबसे सस्ता देश है जहां कोलकाता शहर में 285 डॉलर मासिक खर्च में एक अकेला व्यक्ति अपनी गुजर-बसर कर सकता है.
• पाकिस्तान इस सूची में 14वां स्थान है. इसके अलावा कोलंबिया का 13वां, नेपाल का 28वां और बांग्लादेश का 40वां स्थान है.
• वहीं सबसे महंगा देश 112वीं रैंक के साथ बरमूडा है. 111वीं रैंक बहामास और 110वीं रैंक हांगकांग की है.
• नेपाल में मकान किराया सूचकांक सबसे कम है.
• सर्वे के अनुसार भारतीयों की स्थानीय क्रयशक्ति 20.9% सस्ती, किराया 95.2% सस्ता, ग्रॉसरी की कीमत 74.4% सस्ती और स्थानीय सामान और सेवाएं 74.9% सस्ती हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2018 में 7.4% रहने का अनुमान : आईएमएफ
यह भी पढ़ें: भारत की 1% अमीर आबादी के पास देश की 73% संपत्ति: ऑक्सफैम रिपोर्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation