टोक्यो ओलंपिक 2020 के मैदान में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से शिकस्त दे दी है.
भारत की महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में सबको चौंकाते हुए इतिहास रच दिया है. महिला हॉकी टीम की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि महिला टीम पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में 3 बार की ओलिंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया.
भारत ने शानदार डिफेंस का परिचय दिया
भारत की गुरजीत कौर 22वें मिनट में गोल दाग टीम को 1-0 की जीत दिलाई. उन्होंने डायरेक्ट फ्लिक से गोल किया. इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार डिफेंस का परिचय दिया. इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.
#OlympicGames | Hockey, Women's Quarter-final: India beat Australia 1-0, enter semis. pic.twitter.com/aosCK1y9gC
— ANI (@ANI) August 2, 2021
गोल करने का 1-1 मौका गंवा दिया
दोनों ही टीमों ने गोल करने का 1-1 मौका गंवा दिया. मैच के दूसरे ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया की फॉरवर्ड खिलाड़ी ने भारतीय गोल पर अटैक किया. हालांकि भारतीय डिफेंडर्स के आगे उनकी नहीं चली. भारत ने खेल के 9वें मिनट में गोल करने का मौका बनाया था, लेकिन रानी रामपाल चूक गईं. वंदना कटारिया के पास पर रानी ने स्ट्रोक लिया, लेकिन बॉल गोलपोस्ट से जाकर लगी.
भारत ने दूसरे क्वार्टर में कमाल की हॉकी खेली
भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में कमाल की हॉकी खेली. अपना गोल दागने के बाद टीम इंडिया ने शानदार डिफेंस किया और ऑस्ट्रेलिया की हर कोशिश को नाकाम कर दिया. भारतीय महिला टीम का अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी ओलंपिक में रहा, जब वह छह टीमों में चौथे स्थान पर रही.
मास्को ओलंपिक: एक नजर में
भारतीय टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इससे पहले मास्को ओलंपिक 1980 में था जबकि टीम चौथे स्थान पर रही थी लेकिन तब केवल छह टीमों ने हिस्सा लिया था और मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गए थे.
सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना अर्जेंटीना से
सेमीफाइनल में भारत का सामना चार अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस प्रदर्शन से 41 साल में पहली बार महिला हॉकी में पदक की उम्मीद जगी है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation