विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) ने हाल ही में प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं वाली 2019 की लिस्ट जारी कर दी है. भारत वार्षिक वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक (वर्ल्ड कॉम्पटेटिवनेस इकोनॉमी इंडेंक्स) में दस पायदान नीचे खिसककर 68वें स्थान पर आ गया है. इसकी मुख्य कारण अन्य कई अर्थव्यवस्थाओं में सुधार है.
भारत साल 2018 में रैंकिंग में 58वें स्थान पर था. सिंगापुर इस बार अमेरिका को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गया है. व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) के चलते अमेरिका को अपनी पहली रैंकिंग गंवानी पड़ी है. भारत इस साल ब्राजील के साथ ब्रिक्स देशों में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से रहा है.
डब्ल्यूईएफ ने इंडेक्स जारी करते हुए कहा कि भारत अब भी आर्थिक स्थिरता के मामले में ऊंचे स्तर पर है और उसका आर्थिक सेक्टर बहुत ही गहराई पूर्ण है. ब्राजील को वार्षिक वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में 71वें स्थान पर रखा गया है.
वार्षिक वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में शीर्ष दस देश
देश | स्थान |
सिंगापुर | पहले स्थान पर |
अमेरिका | दूसरें स्थान पर |
हांगकांग | तीसरे स्थान पर |
नीदरलैंड | चौथे स्थान पर |
स्विट्जरलैंड | पांचवें स्थान पर |
जापान | छठे स्थान पर |
जर्मनी | सातवें स्थान पर |
स्वीडन | आठवें स्थान पर |
यूनाइटेड किंगडम | नौवें स्थान पर |
डेनमार्क | दसवें स्थान पर |
समग्र रैंकिंग में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति
समग्र रैंकिंग में भारत के पड़ोसी देशों की रैंकिंग में श्रीलंका 84वें स्थान पर, बांग्लादेश 105वें स्थान पर, नेपाल 108वें स्थान पर और पाकिस्तान 110वें स्थान पर है.
इस सूची में चीन 28वें स्थान पर तथा वियतनाम 67वें स्थान पर है. वहीँ, कोलंबिया, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की सहित समान रूप से रखी गई अर्थव्यवस्थाओं की संख्या में पिछले एक साल में सुधार हुआ है.
भारत कॉरपोरेट गवर्नेंस के मामले में 15वें स्थान पर
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने भारत को कॉरपोरेट गवर्नेंस के मामले में 15वें स्थान पर रखा है. डब्ल्यूईएफ ने भारत को शेयरहोल्डर गवर्नेंस में दूसरे स्थान पर और मार्केट साइज में तीसरा स्थान दिया है. भारत को नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में भी तीसरा स्थान मिला है.
यह भी पढ़ें:NITI Aayog के स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक मे केरल शीर्ष स्थान पर
भारत जीवन प्रत्याशा के मामले में 109वें स्थान पर
जीवन प्रत्याशा के मामले में कुल 141 देशों को इस इंडेक्स हेतु सर्वे किया गया था. भारत को जीवन प्रत्याशा के मामले 109वें स्थान पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें:विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत 44वें स्थान पर, जाने चीन किस स्थान पर
विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) के बारे में:
स्विट्ज़रलैंड में स्थित विश्व आर्थिक फोरम एक गैर-लाभकारी संस्था है. इस फोरम का मुख्यालय जिनेवा में है. इस फोरम का मिशन विश्व के व्यवसाय, राजनीति, शैक्षिक तथा अन्य क्षेत्रों में अग्रणी लोगों को एक साथ ला कर वैशविक, क्षेत्रीय एवं औद्योगिक दिशा तय करना है. इस संस्था की सदस्यता अनेक स्तर पर होती है. ये स्तर उनकी संस्था के कार्य कलापों में सहभागिता पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें:पेयजल में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारक नहीं: WHO रिपोर्ट
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation