केंद्र सरकार ने शहरी योजना और प्रशासन के क्षेत्र में युवाओं के लिए 09 जुलाई 2018 को इंडिया स्मार्ट सिटी फेलोशिप (आईएससीएफ) और इंटर्नशिप (आईएससीआई) कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है.
इसका उद्देश्य स्मार्ट सिटीज को प्रोत्साहित करके ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देना और भारत के शहरी निवासियों के जीवन को सरल बनाना है. इंडिया स्मार्ट सिटीज फेलोशिप (आईएससीएफ) कार्यक्रम, इंडिया स्मार्ट सिटीज इंटर्नशिप (आईएससीआई) कार्यक्रम और स्मार्ट सिटीज डिजिटल भुगतान पुरस्कार 2018 तथा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ‘सिटीज’ चैलेंज शामिल हैं.
इंडिया स्मार्ट सिटीज फेलोशिप (आईएससीएफ) कार्यक्रम
- इंडिया स्मार्ट सिटीज फेलोशिप (आईएससीएफ) कार्यक्रम का उद्देश्य विशेषकर स्मार्ट सिटी और सामान्य रूप से शहरी नवीकरण क्षेत्र में इच्छुक युवाओं को मूल्यवान अनुभव प्रदान करना है.
- यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण शहरी समस्याओं के आधुनिक एवं व्यापक प्रभाव वाले समाधानों को क्रियान्वित करने के चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक कार्य में नए विचार, जुनून एवं ऊर्जा सुनिश्चित करेगा.
- यह कार्यक्रम युवा मार्गदर्शकों (लीडर) को तैयार करेगा, भारतीय शहरी क्षेत्र के बारे में उनकी समझ को मजबूत करेगा और भविष्य में ज्यादा बड़ी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उन्हें तैयार करेगा.
- इच्छुक आवेदक स्मार्ट नेट (https://smartnet.niua.org) के जरिए 31 अगस्त, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदनों की जांच करने एवं उन्हें चयनित करने का काम चयन समिति करेगी.
स्मार्ट सिटी डिजिटल भुगतान पुरस्कार 2018
इन पुरस्कारों का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और अपने-अपने शहरों में अभिनव डिजिटल भुगतान सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट सिटी का मार्गदर्शन एवं प्रेरित करना, मान्यता देना और उन्हें पुरस्कृत करना है.
शहरों की श्रेणी | आबादी |
श्रेणी 1 | 5 लाख से कम |
श्रेणी 2 | 5-10 लाख |
श्रेणी 3 | 1 मिलियन से 4 मिलियन |
श्रेणी 4 | 4 मिलियन से अधिक |
इंडिया स्मार्ट सिटीज इंटर्नशिप (आईएससीआई) कार्यक्रम
- आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय विभिन्न राज्यों/शहरों में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मदद हेतु स्नातक पूर्व/स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की सेवाएं ‘इंटर्न’ के रूप में लेगा.
- इंटर्नशिप के दौरान 6 से 12 हफ्तों तक कोई भुगतान नहीं किया जाएगा.
- कार्यक्रम के सफल समापन पर उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
- इन इंटर्न को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकास के अनेक क्षेत्रों में आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी जिनमें शहरी नियोजन, शहरी डिजाइन, इंजीनियरिंग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, शहरी गतिशीलता, वित्त, सामाजिक क्षेत्र और पर्यावरण से जुड़े मुद्दे शामिल हैं.
- इच्छुक आवेदक स्मार्ट नेटनेट ( https://smartnet.niua.org) के जरिए साल में कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation