डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम) को 09 मार्च, 2022 को एक मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर करके केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था. डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम गुजरात के जामनगर में स्थापित किया जाएगा और विश्वभर में आयुष प्रणालियों की स्थिति में मदद करेगा और पारंपरिक दवाओं से संबंधित वैश्विक स्वास्थ्य मामलों पर नेतृत्व प्रदान करेगा.
कैबिनेट ने सितंबर 2021 में ICMR और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज (NIAID), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज, यूएस के बीच हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी.
Important decisions taken in meeting of the Cabinet today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 9, 2022
-Establishment of @WHO Global Centre for Traditional Medicine in Jamnagar, Gujarat.
डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन
डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम) पारंपरिक चिकित्सा के लिए वैश्विक कल्याण, साक्ष्य-आधारित अनुसंधान, प्रशिक्षण और जागरूकता के केंद्र के रूप में उभरेगा. इस केंद्र की स्थापना के लिए गतिविधियों के समन्वय, निष्पादन और निगरानी के लिए एक संयुक्त कार्य बल (जेटीएफ) का गठन किया गया है.
जेटीएफ में भारत सरकार, भारत के स्थायी मिशन, जिनेवा और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि शामिल हैं. इसके अंतर्गत, चिन्हित तकनीकी गतिविधियों और पूरी तरह कार्यात्मक डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम की योजना को निष्पादित करने हेतु गुजरात के जामनगर में आईटीआरए के तौर पर एक अंतरिम कार्यालय की स्थापना की जा रही है.
पारंपरिक चिकित्सा: एक नजर में
पारंपरिक चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली का एक प्रमुख स्तंभ है और अच्छे स्वास्थ्य और सेहत को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है. सुरक्षित और प्रभावी पारंपरिक चिकित्सा यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. डब्ल्यूएचओ-जीसीटीएम संबंधित देशों में पारंपरिक चिकित्सा को विनियमित करने, एकीकृत करने एवं भविष्य में देशों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों की पहचान करेगा.
आगामी डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम और डब्ल्यूएचओ के सहयोग से कई अन्य पहलें भारत को दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने में सहायता प्रदान करेंगी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation