भारत, बांग्लादेश को 20 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज गिफ्ट के तौर पर देगा. बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश को भारत की ओर से उपहार के रूप में भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन की डोज मिलने वाली है. भारत पहले चरण में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन कोविशील्ड जल्द ही बांग्लादेश भेज सकता है.
भारत में कोरोना से जंग में नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से देश भर में शुरू हो चुका है. अब तक कुल 3,81,305 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसके साथ ही भारत अब अन्य देशों को भी वैक्सीन भेजने की शुरूआत करने जा रहा है. भूटान के बाद अब भारत सरकार बांग्लादेश को कोविड-19 वैक्सीन की डोज मुफ्त में देगी.
बांग्लादेश में कोरोना
बांग्लादेश में कोरोना के अब तक 5 लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं. अब तक 7 हजार 900 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड बना रही है.
कोरोना वायरस का कहर
कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिला है. वहीं कई विकसित देश कोरोना वैक्सीन की डोज उन देशों को भी मुहैया करवाने वाले हैं जो गरीब देशों की सूची में आते हैं या जिन्हें कोरोना वैक्सीन की ज्यादा दरकार है. ऐसे में भारत इस मामले में बड़ी भूमिका निभाने वाला है. भारत भी कोरोना वैक्सीन कई देशों को उपलब्ध करवाकर उनकी सहायता करने वाला है.
वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार
कोरोना महामारी के बीच दुनिया को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर कई देश अब भारत का रुख कर रहे हैं. भारत वैक्सीन के उत्पादन और आपूर्ति के लिए पूरी तरह तैयार है. ब्राजील, मोरक्को, सऊदी अरब, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने भारत से वैक्सीन की आधिकारिक तौर पर मांग की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation