भारत पहली बार वर्ष 2021 में पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. यह एक समय प्रशासनिक परेशानियों से जूझ रहे खेल के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. इससे पहले वर्ष 2018 में देश में महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप होगी.
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने मास्को में अपनी कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद यह घोषणा की. एआईबीए अध्यक्ष डा. चिंग कुआ वु ने कहा कि नई दिल्ली वर्ष 2021 की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा क्योंकि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने खेल के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखी है.
भारत ने वर्ष 2006 में महिला चैंपियनशिप की मेजबानी की थी. इसके अतिरिक्त भारत ने वर्ष 1990 में (मुंबई) में खेले गये विश्व कप और वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की मेजबानी की है.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पहली बार देश को दो प्रमुख चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय महासंघ प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण वर्ष 2012 से वर्ष 2016 के बीच निलंबन झेल रहा था.
भारत ने अब पुरुषों की जिस प्रमुख मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी की है उनमें वर्ष 1990 में मुंबई में खेला गया विश्व कप है और वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation