भारत ने 22 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला को 2-1 से जीता. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन में खेला गया, इसमें भारत मात्र पांच रनों से हारा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 321 रन बनाये. जैसन रॉय ने सर्वाधिक 65 रन बनाये. इसके अतिरिक्त भारतीय बल्लेबाजों ने 322 रनों के लक्ष्य का अंतिम गेंद तक पीछा किया.
इस जीत के साथ इंग्लैंड क्लीन स्वीप होने से बच गया. इससे पहले पुणे और कटक में हुए दोनों मैच भारत जीत चुका है.
सीरीज़ रिपोर्ट
पहला मैच: पहला मैच 15 जनवरी 2017 को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीता. केदार जाधव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने 76 गेंदों में 120 रन बनाये.
दूसरा मैच: भारत और इंग्लैंड के मध्य दूसरा मैच 19 जनवरी 2017 को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला गया. भारत ने यह मैच जीता. युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने 127 गेंदों में 150 रन बनाये.
तीसरा मैच: दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी 2017 को तीसरा मैच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला गया. भारत यह मैच 5 रन से हार गया. इंग्लैंड के बेन स्टॉक्स को मच ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ – केदार जाधव (भारत)
तीन मैचों की इस श्रृंखला में कुल 2090 रन बनाये गये जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2007 में एफ्रो-एशिया कप में 1892 रन बनाये गये थे. अब दोनों टीमों के बीच 26 जनवरी 2017 से कानपुर में 3 मैचों की श्रृंखला का ट्वेंटी20 मैच खेला जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation