IQAir Report: दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों में भारत के 39 शहर, जानें कौन-सा देश है सबसे प्रदूषित
स्विस फर्म IQAir ने हाल ही में 'वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट-2022' जारी की है. जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों के शहरों को रैंकिंग दी गयी है. इस लिस्ट में टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं.

स्विस फर्म IQAir ने हाल ही में 'वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट-2022' जारी की है. जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों के शहरों को रैंकिंग दी गयी है. इस लिस्ट में टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, सबसे प्रदूषित भारतीय शहरों का PM2.5 स्तर 53.3 दर्ज किया गया.
'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश है, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था. शहरों की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान का लाहौर शहर सबसे ऊपर है, जिसके बाद होटान (चीन) का स्थान है.
2022 World Air Quality Report is finally here! Find out how your country ranks. https://t.co/hz0IAz5qq9 #IQAir #2022WAQR #airquality #airqualityawareness #cleanair pic.twitter.com/AnAN7UyyhT
— IQAir (@IQAir) March 14, 2023
'वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट-2022', हाइलाइट्स:
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता के मामले में भारत और पाकिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है. यहां लगभग 60% आबादी उन क्षेत्रों में रहती है जहां PM2.5 पार्टिकल की सांद्रता, WHO की गाइड लाइन से कम से कम सात गुना अधिक है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का लाहौर शहर 2022 में दुनिया में सबसे ख़राब वायु गुणवत्ता वाले शहरों में शीर्ष पर रहा, लाहौर शहर 10 से अधिक स्थानों की छलांग लगाई और सबसे प्रदूषित शहर बन गया.
लाहौर की वायु गुणवत्ता, 2021 में PM2.5 पार्टिकल प्रति घन मीटर, 86.5 माइक्रोग्राम से बढ़कर 97.4 माइक्रोग्राम हो गया है. पाकिस्तान, देशव्यापी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है.
इस रिपोर्ट के अनुसार मध्य अफ्रीकी देश चाड, पिछले साल सबसे प्रदूषित वायु गुणवत्ता वाले देश के रूप में बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया. चाड का औसत स्तर 89.7 था. इराक दूसरा सबसे प्रदूषित देश रहा.
वर्ष 2021 से बांग्लादेश की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. ताजा रैंकिग में बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है.
क्या है भारत के शहरों की स्थिति?
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के शहरों की रैंकिंग बहुत अच्छी नहीं है, जहां भारत इस सूची में 08वें स्थान पर है. वही भारतीय शहरों की रैंकिंग भी कुछ खास अच्छी नहीं है.
दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें 39 भारतीय शहर शामिल हैं. साथ ही शीर्ष 20 प्रदूषित शहरों में दिल्ली, भिवाड़ी (राजस्थान), गाज़ियाबाद (यूपी), दरभंगा और असोपुर (बिहार), और हरियाणा का धारूहेड़ा शहर शामिल है.
कैसे तैयार की गयी रिपोर्ट:
अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र गुआम में 1.3 पीएम2.5 की सांद्रता रिपोर्ट की गयी जो किसी भी देश की तुलना में सबसे स्वच्छ है. वही राजधानी शहरों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा की हवा सबसे स्वच्छ है.
इस इंडेक्स को 131 देशों और क्षेत्रों के 7,300 से अधिक स्थानों में 30,000 से अधिक वायु गुणवत्ता मॉनिटरों के डेटा का उपयोग करके तैयार किया गया था.
इसे भी पढ़ें:
GPT-4: OpenAI ने लांच किया एडवांस चैटबॉट GPT-4, जानें चैटजीपीटी से कैसे है अलग?
Vande Bharat Express को ऑपरेट करने वाली पहली महिला लोको पायलट, जानें कौन हैं सुरेखा यादव?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS