अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म OpenAI ने ChatGPT की सफलता के बाद एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-4 को लांच किया है. इसे ChatGPT के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है.
चैटबॉट फर्म OpenAI का कहना है कि GPT-4 अधिक रचनात्मक और विश्वसनीय है, साथ ही यह पिछले मॉडल GPT-3 की तुलना में बहुत अधिक एडवांस है.
गौरतलब है की लगभग छह महीने पहले OpenAI ने मॉडल लैंग्वेज GPT-3.5 पर आधारित AI चैटबॉट चैटजीपीटी लांच किया था. जिसने इन्टरनेट पर अपार सफलता हासिल की थी, अभी इसके करोड़ो यूजर है.
Announcing GPT-4, a large multimodal model, with our best-ever results on capabilities and alignment: https://t.co/TwLFssyALF pic.twitter.com/lYWwPjZbSg
— OpenAI (@OpenAI) March 14, 2023
GPT-4 की क्या है खासियत?
OpenAI ने हाल ही में GPT-4 पेश किया है जिसे चैटजीपीटी से भी एडवांस बताया जा रहा है, यह यूजर द्वारा दिए गए टास्क को सफलतापूर्वक पास कर रहा है. कंपनी ने उन परीक्षाओं की एक लिस्ट भी जारी की है जिसे GPT-4 ने अच्छे स्कोर के साथ सफलतापूर्वक पास किया है.
GPT-4 एक एडवांस मल्टीमॉडल है, जो इमेज और टेक्स्ट इनपुट को आसानी से समझ सकता है और सटीक जवाब देने में सक्षम है. साथ ही यह विभिन्न पेशेवर और शैक्षणिक बेंचमार्क पर मानव-स्तर का प्रदर्शन पेस कर रहा है.
GPT-4 ने एलएसएटी को 88 पर्सेंटाइल और एसएटी मैथ को 89 पर्सेंटाइल के साथ पास कर सभी को पीछे छोड़ दिया है. जीआरई क्वांटिटेटिव परीक्षा और जीआरई टेस्ट की बात करें तो GPT-4 ने इसमें क्रमशः 99 और 54 पर्सेंटाइल हासिल किये है.
GPT-4 पहले से कहीं अधिक क्रिएटिव है और यह टेक्निकल राइटिंग में काफी एक्सपर्ट है. साथ ही यह गानों के कम्पोजिंग, स्क्रीनप्ले राइटिंग आदि टास्क को पूरा करने में सक्षम है.
अभी प्राइम यूजर के लिए है उपलब्ध:
चैटबॉट GPT-4 अभी चैटजीपीटी प्लस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जो इस सर्विस के प्रीमियम एक्सेस के लिए प्रति माह $20 का भुगतान करते हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में 2019 में $1 बिलियन का निवेश किया था, साथ ही जनवरी 2023 में $10 बिलियन का इन्वेस्टमेंट किया था. GPT-4 ने एक लाइव डेमो में एक कठिन प्रश्न का उत्तर दिया था हालाँकि इसके उत्तर को सत्यापित करने का कोई तरीका नहीं था.
ह्यूमन फीडबैक को किया गया शामिल:
OpenAI ने बताया कि GPT-4 को बेहतर बनाने के लिए, ChatGPT उपयोगकर्ताओं द्वारा सबमिट किये गए फ़ीडबैक सहित मानवीय फ़ीडबैक को भी शामिल किया गया है. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी सहित अन्य सिक्यूरिटी फीडबैक के लिए 50 से अधिक विशेषज्ञों के साथ भी काम किया गया है.
सिक्यूरिटी फीचर में भी है टॉप पर:
कंपनी ने बताया कि GPT-4 के सुरक्षा अनुसंधान और निगरानी प्रणाली में पिछले मॉडलों से लिए गए सिक्यूरिटी इनपुट को शामिल किया गया है. कंपनी ने यह भी भरोसा दिलाया है कि ChatGPT की तरह, हम नियमित रूप से GPT-4 को अपडेट और अधिक बेहतर बनाते रहेंगे.
यूजर के बढ़ते भरोसे को देखते हुए कंपनी अपनी सर्विस के लिए काफी सतर्क है. OpenAI ने आगे बताया कि GPT-4 की उन्नत तर्कशक्ति और निर्देशों का पालन करने की क्षमताओं ने हमारे सुरक्षा कार्य को तेज कर दिया है.
AI चैटबॉट क्या है?
AI चैटबॉट विशिष्ट ट्रिगर्स और एल्गोरिदम के आधार पर कार्य करता है. चैटबॉट, एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करता है. साथ ही यह मानव वार्तालाप को फॉलो करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation