Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सुरेखा यादव, ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स, सिग्नेचर बैंक आदि शामिल हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट
एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव (Surekha Yadav) की उपलब्धियों में एक नया अध्याय जुड़ गया है. सुरेखा भारत की सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट बन गयी है. मध्य रेलवे ने सुरेखा की इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया है. सुरेखा ने निर्धारित समय पर सोलापुर स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया और ट्रेन को निर्धारित समय से पांच मिनट पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने 450 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसके बाद CSMT स्टेशन पर सुरेखा यादव को उनकी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.
जानें क्या होता है 'बैंक रन', जिसके चलते सिलिकॉन वैली बैंक हुआ बंद?
सिलिकॉन वैली बैंक की बंद होने की खबर के बाद बैंक रन (Bank Run) टर्म आज-कल काफी चर्चा में आ गया है. इस घटना ने पूरे विश्व के आर्थिक तंत्र को अस्थिर कर दिया है. भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम पर भी इसका असर देखा जा रहा है. आर्थिक परिप्रेक्ष्य में 'बैंक रन' वह स्थिति होती है, जब बैंक या किसी वित्तीय संस्थान के दिवालिया होने के डर से, बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी जमा धनराशि निकालने लगते है तो उस स्थिति को 'बैंक रन' कहा जाता है. एक 'बैंक रन' आम तौर पर वास्तविक दिवालियापन की सामान्य घटना के बजाय घबराहट का परिणाम होता है.
फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा
आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने जीता वही विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर ने जीता. यह दूसरा मौका है जब हैरी ब्रूक ने यह अवार्ड जीता है. ब्रूक ने इस अवार्ड के रेस में रहे भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता. जनवरी मंथ का प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जीता था.
सिलिकॉन वैली बैंक के बाद न्यूयॉर्क का सिग्नेचर बैंक भी हुआ बंद
अमेरिका में बैंकों का आर्थिक संकट कम होता नहीं दिख रहा है. सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद न्यूयॉर्क स्थित सिग्नेचर बैंक को भी बंद कर दिया गया है. सिग्नेचर बैंक को भी फेडरल डिपॉज़िट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने अपने कंट्रोल में ले लिया है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, सिग्नेचर बैंक के पास 31 दिसंबर, 2022 तक 88.59 बिलियन डॉलर जमा थे,और न्यूयॉर्क वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक को अपने कब्जे में ले लिया है. क्रिप्टो फर्म सर्किल भी इस बैंक क्लोजिंग से प्रभावित हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो प्रमुखबैंकों के बंद हो जाने के बाद संभावित वित्तीय संकट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ग्राहकों की रक्षा की जाएगी और साथ ही उन्होंने कहा कि देश की बैंकिंग प्रणाली "सुरक्षित" है.
पुतिन के आलोचक नवालनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने जीता ऑस्कर
लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर अवार्ड्स इवेंट में जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर अवार्ड जीत लिया. इस अवसर पर नवालनी की पत्नी ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अपने पति के लिए दिल छू लेने वाला संदेश दिया. अलेक्सी नवालनी (Alexei Navalny) पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'नवालनी' (Navalny) ने ऑस्कर-2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता. 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ब्रेंडन फ्रेज़र (Brendan Fraser) को दिया गया उन्हें यह अवार्ड फिल्म 'द व्हेल' (The Whale) के लिए दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation