अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 12 मई 2016 को भारतीय-अमेरिकी इंजिनियर मंजीत सिंह को राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया. उनकी यह नियुक्ति आस्था आधारित और पड़ोस-भागीदारी नीति के तहत की गयी.
इस घोषणा से पहले राष्ट्रपति ने अन्य विभिन्न पदों पर भी नियुक्तियों की घोषणा की.
मंजीत सिंह
• सिंह एजीलियोस के अध्यक्ष हैं, यह एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग फर्म है जिसकी स्थापना 2013 में की गयी.
• वे सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फण्ड के सहायक संस्थापक भी हैं. यह संस्था अमेरिका में सिखों की शिक्षा, रोजगार आदि मुद्दों को सरकार के सम्मुख रखती है.
• उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह फाउंडेशन में भी बोर्ड मेम्बर के रूप में कार्य किया एवं द बोर्ड ऑफ़ इंटरफेथ कांफ्रेंस ऑफ़ मेट्रोपोलिटन के मेम्बर-एट-लार्ज भी रहे.
• उन्होंने बोम्बे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की.
• उन्होंने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क, अमेरिका से विज्ञान विषय में स्नातकोतर डिग्री हासिल की.
विश्वास आधारित और पड़ोस-भागीदारी नीति एवं राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद
इसके अनुसार राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद उन संगठनों से चुनिन्दा व्यक्तियों को चुनती है जिनसे सहभागिता एवं परस्पर सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके. इस परिषद् के मुख्य कार्य –
• समाजिक सेवाओं की पहचान करके उनके उन्हें सफलतापूर्वक लागू करना.
• पड़ोसी संगठनों के साथ विश्वास पर आधारित नीतियों के कार्यान्वयन और उनमें सुधार की आवश्यकता का मूल्यांकन करना.
• राष्ट्रपति को नीतियों, कार्यक्रमों एवं क्रियाकलापों में बदलाव हेतु सिफारिश करना.
यह परिषद अनुसंधान, रिव्यु एवं गणना के आधार पर अपनी रिपोर्ट जारी करती है एवं सिफारिशें भेजती है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation