अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने हेतु नामित किया है. भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को 04 मई 2020 को आईबीआरडी में अमेरिकी वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक के पद के लिए नामित किया गया.
उन्हें दो वर्ष के लिए इस पद पर नामित किया गया है. सीनेट के उनके नाम पर मुहर लगाने के बाद अशोक माइकल पिंटो एरिक बेथल की जगह लेंगे. एरिक इस पद से इस्तीफा दे चुके हैं. अशोक माइकल पिंटो अभी अमेरिकी वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के अवर सचिव के सलाहकार हैं.
अशोक माइकल पिंटो ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से बीए और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय कॉलेज ऑफ लॉ से भी पढ़ाई की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 09 अप्रैल 2020 को ही अशोक माइकल पिंटो को नामित करने की इच्छा जाहिर कर दी थी. उन्होंने इससे पहले पश्चिमी जिला लुसियाना में अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश एफ ए लिटिल जूनियर के लिए एक कानून क्लर्क के रूप में भी काम किया है.
आईबीआरडी के बारे में
विश्व बैंक इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक– आईबीआरडी) के नाम से भी जाना जाता है.
इसका स्थापना साल 1944 में हुआ था. इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.
आईबीआरडी एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो विश्व बैंक समूह का ऋणदाता है. संस्था मध्यम-आय वाले विकासशील देशों को ऋण प्रदान करती है.
साल 1944 में संस्था की स्थापना के पीछे मुख्य उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध द्वारा तबाह हुए यूरोपीय राष्ट्रों के पुनर्निर्माण को वित्त देना था.
आईबीआरडी अपने 189 सदस्य राज्यों द्वारा शासित है और प्रत्येक देश का प्रतिनिधित्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation