भारतीय मूल की रीता बरनवाल अमेरिकी परमाणु विभाग की प्रमुख नियुक्त

बरनवाल वर्तमान में गेटवे फॉर एक्सीलरेटेड इनोवेशन इन न्यूक्लियर (जीएआईएन) में निदेशक के तौर पर काम कर रही हैं. सीनेट से अंतिम पुष्टि होने पर सहायक ऊर्जा सचिव के तौर पर बरनवाल महत्वपूर्ण परमाणु ऊर्जा विभाग का नेतृत्व करेंगी.

Oct 5, 2018, 13:04 IST
Rita Baranwal to head US nuclear energy division
Rita Baranwal to head US nuclear energy division

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऊर्जा मंत्रालय के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक न्यूक्लियर एक्सपर्ट रीता बरनवाल को नियुक्त करने का निर्णय किया है. आधुनिक रिएक्टरों के विकास में तेजी लाने के लिए एक नये कानून पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही दिन बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

बरनवाल वर्तमान में गेटवे फॉर एक्सीलरेटेड इनोवेशन इन न्यूक्लियर (जीएआईएन) में निदेशक के तौर पर काम कर रही हैं. सीनेट से अंतिम पुष्टि होने पर सहायक ऊर्जा सचिव के तौर पर बरनवाल महत्वपूर्ण परमाणु ऊर्जा विभाग का नेतृत्व करेंगी. वे इस विभाग के परमाणु प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विभाग के परमाणु प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे के विकास और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगी.

रीता बरनवाल

•    बरनवाल ने एमआईटी से पदार्थ विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में बीए और मिशिगन विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई की है.

•    वह एमआईटी के पदार्थ अनुसंधान प्रयोगशाला और यूसी बर्कले के परमाणु अभियांत्रिकी विभाग के सलाहकार बोर्ड में भी हैं.

•    इससे पहले वह वेस्टिंगहाउस में प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुप्रयोग की निदेशक के तौर पर काम कर चुकी हैं.

•    वह बेशटेल बेटीस में पदार्थ प्रौद्योगिकी में प्रबंधक रह चुकी हैं.

•    वहां उन्होंने अमेरिकी नौसैनिक रिएक्टरों के लिये परमाणु ऊर्जा में शोध एवं विकास की अगुवाई की.

टिप्पणी


रीता बरनवाल ने अपने हाल ही के एक प्रेजेंटेशन में कहा था कि अमेरिका न्यूक्लियर इंडस्ट्री घरेलू और वैश्विक स्तर पर क्लीन एनर्जी की जरूरत के लिए इनोवेटिव न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी की सप्लाई के लिए सक्षम है. बरनवाल ने कहा कि कमर्शियल न्यूक्लियर एनर्जी इंडस्ट्री को बनाने वाली ऊर्जा हमारे देश को फिर से बदलेगी. ऊर्जा की मांग को पूरा करने और क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए अब नए, छोटे और कुशल रिएक्टर डेवलप किए जा रहे हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News