भारतीय-अमेरिकी नवीन जैन द्वारा स्थापित मून एक्सप्रेस 8 अगस्त 2016 को चाँद पर मानव अवशेष ले जाने का घोषणा किया.चांद पर अंतरिक्षयान भेजने की लाइसेंसधारी यह कंपनी 30 लाख डॉलर प्रति किलो के हिसाब से ये अवशेष भेजेगी.
नवीन जैन मून एक्सप्रेस के सह-संस्थापक हैं.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उनकी कंपनी को अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करने और उसे 2017 में चंद्रमा पर उतारने का लाइसेंस दिया. यह अनुमति हासिल करने वाली मून एक्सप्रेस पहली निजी कंपनी है.
अमेरिकी नीति का यह अहम फैसला इस कंपनी को अपने रोबोटिक अंतरिक्षयान की पहली उड़ान के जरिए चांद की सतह पर उतारने का अधिकार देता है.
मून एक्सप्रेस की व्यवसायिक मालवहन की योजनाओं में इंसानी अवशेषों को चांद पर ले जाना शामिल है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation