भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने 05 मार्च 2020 को कोरोना वायरस (COVID-19) के डर से बैंकॉक में आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया. भारत हाल ही में थाईलैंड के बैंकाक में 08 मार्च से 15 मार्च तक होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से हट गया है.
यह निर्णय 05 मार्च 2020 को भारतीय तीरंदाजी संघ ने लिया. टूर्नामेंट के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम पूरी तरह से तैयार थी. टीम को 07 मार्च को बैंकाक के लिए रवाना होना था. भारतीय तीरंदाजी टीम का पांच महीने के निलंबन से वापसी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होता.
क्या है कारण?
भारतीय तीरंदाजी संघ के सहायक सचिव गुंजन अबरोल ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) और अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा जारी यात्रा परामर्श को देखते हुए और कोरोना वायरस से उपजे हालात की समीक्षा करने के बाद भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) अपनी टीम के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और जोखिम नहीं उठा सकता है. इसलिए भारत इस टूर्नामेंट से हट रहा है.
टूर्नामेंट का आयोजन होगा
विश्व तीरंदाजी संघ के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन होगा, हालांकि थाईलैंड में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और जनवरी से अब तक वहां 45 से ज्यादा पाजीटिव मामले सामने आये हैं. विश्व तीरंदाजी संघ द्वारा जनवरी में पांच महीने के निलंबन को सशर्त रूप से हटाए जाने से पहले, भारतीय एथलीटों ने बैंकॉक में महाद्वीपीय योग्यता पर तटस्थ ध्वज के तहत भाग लिया था.
यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस से लड़ने हेतु दिल्ली में टास्क फोर्स का गठन
कोरोनावायरस: एक नजर में
कोरोनावायरस से विश्वभर में 92,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर 3,110 लोगों की जान जा चुकी है. डब्लूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है तथा इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation