भारत ने 3 अक्टूबर 2016 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में आयोजित दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर 178 रन की शानदार जीत के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. इस जीत से टीम को श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त भी मिली है. न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 197 रन पर ही सिमट गई.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब तक पाकिस्तान शीर्ष स्थान पर था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बेहतर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने टीम इंडिया को कम अंतर से पीछे छोड़कर शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी.
- विराट कोहली की टीम ने जीत के लिये 376 रन का विशाल लक्ष्य देकर चौथे दिन ही मैच जीत लिया.
- भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पूर्व पाकिस्तान से मात्र एक अंक पिछड़ रही थी.
- भारत ने कानपुर में 500वें टेस्ट मैच (इस श्रृंखला का पहला) 197 रन से जीता था और कोलकाता में जीत दर्ज कर की.
- भारतीय टीम इससे पहले नवंबर 2009 से अगस्त 2011 तक शिखर पर रही.
- फिर वह जनवरी से फरवरी 2016 के बीच थोड़े समय के लिए और अगस्त 2016 में पहले स्थान पर रही.
- भारत की नंबर एक टेस्ट रैंकिंग का जश्न मनाने हेतु उसे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा पेश की जाएगी.
- अगर भारत इंदौर टेस्ट जीतता है तो उसके 115 अंक हो जाएंगे और अगर सीरीज 2-0 से जीतता है तो उसके 113 अंक होंगे.
- घरेलू मैदान पर पिछले 13 टेस्ट मैचों में भारत ने हासिल की हैं 11 जीत और दो ड्रॉ खेले हैं.
मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नजर-
- टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा (87 रन), अजिंक्य रहाणे (77) और ऋद्धिमान साहा (54*) आकर्षण का केंद्र रहे.
- दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने 45 बनाए.
- रोहित शर्मा ने 82 और साहा अर्धशतक लगा कर 58 रन के साथ नाबाद रहे.
- भारत की ओर से पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने 3खिलाडियों को आउट किया.
- दूसरी पारी में तीन गेंदबाजों (अश्विन, जडेजा और शमी) के नाम 3-3 विकेट रहे.
- न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन टॉम लाथम (74) ने बनाए.
- टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया. उन्होंने मुश्किल विकेट में मुश्किल समय पर दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ही पारियों में नाबाद रहते हुए 54 और 58 रन बनाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation