वारविक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप (डब्ल्यूएमजी) के संस्थापक प्रोफेसर लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य को 7 जून 2016 को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा रेजियस प्रोफेसरशिप से सम्मानित किया गया.
कुमार भट्टाचार्य
• वे भारतीय ब्रिटिश इंजिनियर, शिक्षाविद एवं सरकारी सलाहकार हैं.
• वर्ष 1980 में वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविक में मैन्युफेक्चरिंग सिस्टम्स के प्रोफेसर बने तथा उन्होंने वारविक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप की स्थापना की.
• उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की.
• वे 1960 के दशक में ब्रिटेन चले गये जहां उन्होंने लुकास इंडस्ट्रीज में छह वर्ष तक कार्य किया.
• उन्होंने बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से एमएससी तथा इंजीनियरिंग प्रोडक्शन में पीएचडी डिग्री प्राप्त की.
• वर्ष 1997 में उन्हें आर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किया गया तथा 2003 में नाईट की उपाधि दी गयी.
• उन्हें 3 जून 2004 को काउंटी ऑफ़ वेस्ट मिडलैंड में लाइफ पियर बनाया गया.
• वे हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में लेबर बेंच देखते हैं.
• 2014 में वे फेलो ऑफ़ रॉयल सोसाइटी चुने गये.
रेजियस प्रोफेसरशिप
• इस प्रोफेसर को रॉयल अधिकार एवं सम्मान प्राप्त होता है.
• अकादमिक करियर में उन्हें विशेष प्रतिष्ठा दी जाती है.
• पहली रेजियस प्रोफेसरशिप मेडिसिन क्षेत्र में दी गयी थी. इसकी स्थापना स्कॉटिश किंग जेम्स चतुर्ध द्वारा 1497 में की गयी.
• ग्लासगो यूनिवर्सिटी में सबसे अधिक रेजियस प्रोफेसर कार्यरत हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation