रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा हाल ही में यात्री सुविधाओं के लिए एक नया रेलवे मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. इस रेलवे एप का नाम सारथी (SAARTHI) रखा गया है.
रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मोबाइल एप को डाउनलोड करने के बाद बाकी रेलवे एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी. इससे पहले टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेटस पता करने, पीएनआर इन्क्वारी आदि के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करने पड़ते थे.
भारतीय रेलवे के इस एप को सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम ने तैयार किया है जबकि इसे बनाने में लगभग सात करोड़ रुपये का खर्च आया है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल एप से 15 और स्टेशनों पर जनरल टिकट सुविधा आरंभ
सारथी के मुख्य बिंदु
• इससे रेलवे टिकट बुक किए जा सकते हैं.
• सारथी एप से वेटिंग रूम की भी बुकिंग की जा सकती है.
• इस एप से रेलवे के कुली की सुविधा भी ली जा सकती है.
• रेलवे विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को इस एप द्वारा देखा जा सकता है.
• सारथी एप की सहायता से ट्रेन में खाने की बुकिंग भी की जा सकती है.
• यदि रेलवे संबंधी शिकायत दर्ज करानी है तो आप इसी एप से शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
• सुरक्षा संबंधी किसी भी विषय जैसे महिला सुरक्षा, रेलवे सुरक्षा आदि के लिए भी सम्बंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
• इसके अतिरिक्त हवाई टिकट भी बुक की जा सकती है.
सारथी एप द्वारा गंतव्य स्थान के लिए अलार्म लगाया जा सकता है, आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट, यूटीएस इन मोबाइल, एनटीइएस व आइआरसीटीसी टूरिज्म एवं क्लीन माई कोच की सुविधा भी आसान हो गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation