रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, एक जून से रोजाना चलेंगी 200 ट्रेनें

May 20, 2020, 10:42 IST

गरीब मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और अमीरों के लिए राजधानी स्पेशल चलाने के बाद अब रेलवे देशभर में मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाने की तैयारी में है. 

Indian Railways to run 200 non-AC trains daily from June 1 in Hindi
Indian Railways to run 200 non-AC trains daily from June 1 in Hindi

भारतीय रेलवे ने देश में जारी कोरोना संकट के बीच श्रमिक ट्रेनों के अतिरिक्त 01 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इसकी जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी है. रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि, इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा भारतीय रेल 01 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी.

गरीब मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और अमीरों के लिए राजधानी स्पेशल चलाने के बाद अब रेलवे देशभर में मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाने की तैयारी में है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि 01 जून से हर रोज 200 स्पेशल ट्रेनें टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी. इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जा सकता है.

एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगी

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी. इनमें जन शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती है. इन गाड़ियों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी लेकिन वेटिंग सूची बनाया जा सकता है. हालांकि इनमें आरएसी (RAC) का टिकट नहीं काटा जाएगा. उल्लेखनीय है कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल में केवल कन्फर्म टिकट ही काटा जा रहा है.

वेटिंग टिकट भी मिलेंगे

इससे पहले रेलवे बोर्ड से जारी एक सर्कुलर के अनुसार मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी या एस्क्यूटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट काटे जाएंगे जबकि एसी क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगे. स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट काटे जाएंगे. रेल मंत्री पियूष गोयल के अनुसार इन ट्रेनों में बुकिंग कब शुरू होगी इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी.

ट्रेनें 25 मार्च से बंद कर दी गई थीं

रेलवे ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सस्‍पेंड कर दिया था. केवल जरूरी सामान की सप्‍लाई के लिए केवल माल और स्‍पेशल पार्सल ट्रेनें ही चलाई जा रही थीं. 01 मई 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हुईं. उसके बाद 12 मई 2020 को 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया गया.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News