भारतीय नौसेना के तीन जहाज 13 जून 2017 को सप्ताह भर चलने वाले नौसेनिक युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. इस नौसेनिक युद्धाभ्यास का नाम ऑसीइंडेक्स-17 है.
भारतीय नौसेनिक जहाज ज्योति, शिवालिक एवं कामोर्ता ऑस्ट्रेलिया में 13 जून से 17 जून तक रहेंगे.
रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी की ओर से एचएमए शिप्स न्यूज़कैसल, वॉलर एंड क्लीयरेंस डाइविंग टीम फोर भाग लेंगे.
मुख्य बिंदु
• भारतीय नेवी के जहाजों का उद्देश्य शांतिप्रिय देशों के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध स्थापित करना तथा समुद्री क्षेत्र में सुरक्षित माहौल स्थापित करना है.
• इसका एक अन्य उद्देश्य भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना भी है.
• हार्बर में रुकने के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे ऑफिशियल कॉल, बोर्ड जहाजों पर औपचारिक स्वागत समारोह, भारतीय नौसैनिक कर्मियों के लिए निर्देशित पर्यटन एवं दोनों देशों के नौसेनिकों के मध्य बातचीत.
• ऑसीइंडेक्स-17 इस चरण का दूसरा नौसेनिक युद्धाभ्यास है.
ऑसीइंडेक्स अभ्यास
• यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाला नियमित द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है.
• इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच गहरी समझ और सहयोग विकसित करना है.
• इस अभ्यास का पहला संस्करण विशाखापत्तनम में 2015 में आयोजित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation