स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अंतरिक्ष से भी नज़र आता है: अमेरिकी सैटेलाइट ने जारी की तस्वीर

Nov 19, 2018, 10:27 IST

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उन कुछ मानव निर्मित संरचनाओं में शामिल हो गया है, जो पृथ्वी के ऊपर से भी दिखाई देते हैं. अमेरिकी कमर्शियल सैटेलाइट नेटवर्क द्वारा इसकी तस्वीर ली गई है.

Indias Statue of Unity is visible from space
Indias Statue of Unity is visible from space

गुजरात के अहमदाबाद में नर्मदा नदी के किनारे स्थापित विश्व की सबसे ऊँची सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अंतरिक्ष से भी साफ दिखाई देती है. अमेरिकी कमर्शियल सैटेलाइट नेटवर्क प्लैनेट द्वारा 16 नवम्बर 2018 को 182 मीटर (597 फीट) ऊंची प्रतिमा की अंतरिक्ष से ली गई एक फोटो ट्वीट की गई. यह तस्वीर 15 नवंबर को खींची गई थी.

इसी के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उन कुछ मानव निर्मित संरचनाओं में शामिल हो गया है, जो पृथ्वी के ऊपर से भी दिखाई देते हैं. दुबई के तट पर बना पाम आइलैंड, मिस्र का ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा सहित दो अन्य मानव निर्मित संरचनाएं हैं जो अंतरिक्ष से दिखाई देती हैं.

मुख्य बिंदु

•    स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की फोटो जारी करने वाली अमेरिकी कंपनी स्काईलैब है.

•    वर्ष 2017 में इसरो ने एक साथ 104 सैटेलाइट लॉन्च करने का कीर्तिमान बनाया था, तब इनमें 88 डव सैटेलाइट स्काईलैब कंपनी के ही थे.

•    सरदार पटेल की यह प्रतिमा गुजरात के केवड़िया में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध पर लगाई गई है, जो सात किलोमीटर दूर से नजर आती है.

•    यह न्यूईयॉर्क के स्टैजच्यूो ऑफ लिबर्टी से करीब दोगुना ऊंची प्रतिमा है और इसे बनाने में करीब 2989 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के बारे में

•    गुजरात में नर्मदा बांध के किनारे बनी यह मूर्ति न सिर्फ विश्व में सबसे ऊंची है बल्कि सबसे कम टाइम में तैयार भी हुई है.

•    182 मीटर की इस मूर्ति को बनने में सिर्फ 33 महीने का वक्त लगा है.

•    इसके बाद विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति चीन में स्प्रिंग टैम्पल बुद्ध है, जिसकी आधार के साथ कुल ऊंचाई 208 मीटर (682 फीट) हैं.

•    इस अभियान में लगभग 6 लाख ग्रामीणों ने मूर्ति स्थापना हेतु लोहा दान किया. इस दौरान लगभग 5,000 मीट्रिक टन लोहे का संग्रह किया गया.

•    मूर्ति के अंदर एक हाई स्पीड एलिवेटर लगाई गई है. इसके जरिए मूर्ति की छाती तक पहुंचा जा सकता है और नर्मदा डैम को ऊंचाई से देखने का लुत्फ उठाया जा सकता है.

•    मूर्ति को 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ साथ रिक्टर स्केल पर 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप को सहने की क्षमता वाला बनाया गया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News