भारत तथा नेपाल की सेना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाने वाला युद्धाभ्यास सूर्यकिरण XI 7 मार्च 2017 को उत्तराखंड स्थित पिथोरागढ़ में आरंभ हुआ.
चौदह दिन तक चलने वाले इस अभ्यास में नेपाली सेना की ओर से दुर्गा बख्श बटालियन से जवान और अधिकारी भाग ले रहे हैं. भारत की ओर से पंजाब रेजिमेंट की एकता शक्ति बटालियन भाग ले रही है.
सूर्य किरण बटालियन स्तर का ग्याहरवां युद्धाभ्यास है जिसमें दोनों देश भाग ले रहे हैं. इसका उद्देश्य सैनिकों को पहाड़ी क्षेत्रों के दुर्गम स्थानों पर लड़ने में सक्षम बनाना है.
इस अभ्यास में औपचारिक रूप से मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन (एचएडीआर) से संबंधित मुद्दों को शामिल किया गया है. इससे दोनों देशों के मध्य सुरक्षा उपायों तथा सैन्य संबंधों को सुधारने में सहायता मिलेगी.
सूर्य किरण श्रेणी के अभ्यास प्रत्येक वर्ष भारत और नेपाल के मध्य आयोजित किये जाते हैं. भारत का विभिन्न देशों के साथ अलग-अलग श्रेणियों में युद्धाभ्यास आयोजित किया जाता है जिसमें नेपाल के साथ आयोजित किया जाने वाला सूर्यकिरण सबसे अधिक सैनिकों के दल के लिए जाना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation