13 जून: अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म दिवस
अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (धवलता) दिवस 13 जून 2017 को मनाया गया. यह दिवस धवलता के शिकार लोगों से विश्व में होने वाले भेदभाव के विरुद्ध जागरुकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
एल्बिनिज्म (धवलता) के बारे में:
एल्बिनिज्म एक दुर्लभ और गैर संक्रामक, अनुवांशिक रूप से जन्म के समय मौजूद रहने वाला विकार है, यह किसी भी देश में किसी भी लिंग में मनुष्यों को हो सकता है, इस बीमारी से पीड़ित अधिकतर व्यक्ति दृष्टिहीन होता है तथा इन्हें त्वचा कैंसर होने का अधिक डर रहता है. अधिकतर मामलों में, परिवार में दोनों अभिभावकों में धवलता के जीन्स मौजूद होते हैं. इसमें आवश्यक नहीं कि माता-पिता को धवलता रही हो. इसका कोई इलाज नहीं है.
इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को विश्वभर में भेदभाव का सामना करना पड़ता है. इसमें बालों, त्वचा एवं आंखों में मेलेनिन की कमी हो जाती है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को अधिकतर अन्धविश्वास एवं गलत धारणाओं के कारण उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है. विभिन्न समुदायों में पीड़ित लोगों को अन्धविश्वास के कारण जान का खतरा भी पैदा हो जाता है.
पृष्ठभूमि:
महासभा ने 18 दिसम्बर 2014 को एक प्रस्ताव पारित करके 13 जून 2015 से अंतरराष्ट्रीय धवलता दिवस मनाये जाने की घोषणा की. संयुक्त राष्ट्र ने 2013 में धवलता से पीड़ित व्यक्तियों से होने वाले भेदभाव के चलते इस प्रस्ताव को लाये जाने पर सहमति व्यक्त की थी. धवलता से पीड़ित व्यक्तियों को दूसरे नागरिकों के समान स्वतंत्रता और समानता दिलाने हेतु 26 मार्च 2015 को आदेश जारी किया गया.
इसके अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2030 सतत विकास लक्ष्य में धवलता को समाप्त किये जाने को भी शामिल किया है. इस वर्ष मनाए गये दूसरे धवलता दिवस के दौरान पहला स्वतंत्र विशेषज्ञ भी नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation