इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप को मंजूरी प्रदान कर दी है. आगामी वर्ष 2019 से इसका शुभारम्भ किया जाएगा. इसका आयोजन 2019 वर्ल्ड कप के बाद किया जाएगा.
टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अप्रैल 2021 में इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा पहली वनडे लीग और चार दिनों के टेस्ट मैच को भी क्रिकेट की शीर्ष संस्था से हरी झंडी डे दी गई है.
चार दिन के टेस्ट के ट्रायल को मंजूरी-
टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले पांच दिनों के होंगे, लेकिन आईसीसी ने 2019 तक चार दिन के टेस्ट मैचों के ट्रायल को भी मंजूरी दे दी है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि 26 दिसंबर 2017 से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले उसके चार दिवसीय मैच को टेस्ट स्टेटस दिया जाए.
टाइम्स मैगजीन की 'नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स' सूची 2017 में गुरमेहर कौर का नाम शामिल
टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप नियम-
- वर्ष 2019 में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थानों पर मौजूद टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.
- सभी टीमें दो साल में छह सीरीज खेलेंगी.
- तीन सीरीज अपने घरेलू मैदान पर और तीन विदेशी जमीन पर खेअनी होंगी.
- प्रत्येक सीरीज में कम से कम दो से लेकर पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
- हालांकि, टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप का प्वाइंट सिस्टम कैसा होगा इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है. विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा बाद में की जाएगी.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
वनडे लीग में 13 टीम -
- वनडे लीग में दुनिया की टॉप 13 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी.
- इसी लीग के आधार पर 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीमें क्वालिफाई भी करेंगी.
- पहली वनडे लीग दो साल की होगी और इस समय अंतराल में हर टीम आठ-आठ सीरीज खेलेगी.
- चार अपने घर में आर चार बाहरी जमीन पर, प्रत्येक सीरीज में तीन-तीन मैच ही होंगे.
- इस तरह अब तीन से ज्यादा वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन बहुत मुश्किल है.
- 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे लीग तीन सालों की होगी.
- हर मैच अगले वर्ल्ड के लिए क्वालिफाई करने की दिशा में काउंट होगा.
- आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर के अनुसार हर क्रिकेट मैच को बराबर का महत्व देने के लिए ऐसी लीग की शुरुआत की जा रही है. अभी अगर तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले कोई टीम जीत लेती थी तो तीसरे मैच का कोई महत्व नहीं रह जाता. हर मैच से अंक मिलेंगे जो वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने के काम आएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation