29 मई: संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस
विश्व भर में 29 मई 2018 को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर युद्ध से तबाह देशों और समाज में शांति और सुरक्षा स्थापित करने कि दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं के कार्य की सराहना तथा सम्मान के लिए भिन्न भिन्न आयोजन दुनिया भर में आयोजित किए जाते है.
संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस-2018 का विषय |
संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस-2018 का विषय था:- संयुक्त राष्ट्र शांतिकर्मी: 70 साल की सेवा और बलिदान. यह दिवस वर्ष 1948 से संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के अधीन कार्यरत 2,980 से अधिक शांति सैनिकों को संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने हेतु उनके प्रयासों के लिए याद किया जाता है. यह दिवस वर्ष 2003 में पहली बार मनाया गया था. |
यह दिवस शांति सैनिकों के योगदान को सम्मान देने एवं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन उन सभी पुरुषो और महिलाओ को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रबंधन कार्यों में अपने उच्च स्तर की व्यावसायिकता, समर्पण और साहस का प्रदर्शन किया.
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य:
- शांति स्थापना के लिए शहीद हुए सैनिकों को याद करना एवं उन्हें सम्मान प्रदान करना.
- सभी पुरुष एवं महिला शांति सैनिकों को श्रद्धांजलि देना एवं उनके कार्यो, जज्बे एवं समर्पण का सम्मान करना.
पृष्ठभूमि:
- इसे यूक्रेनी शांति स्थापना एसोसिएशन एवं यूक्रेन सरकार के आग्रह पर अपनाया गया.
- इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 57/129 प्रस्ताव पारित कर के 11 दिसम्बर 2002 को अपनाया गया.
- मई 29 की तिथि को इसलिए रखा गया है क्योंकि इस दिन वर्ष 1948 में संयुक्त राष्ट्र ट्रूस सुपरविज़न आर्गेनाईजेशन (यूएनटीएसओ) को अरब-इसराइल युद्ध में शांति वार्ता की निगरानी रखने के लिए निर्धारित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation