29 मई: संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस
विश्व भर में 29 मई 2016 को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस मनाया गया. इस दिवस का विषय था – हमारे नायकों का सम्मान.
यह दिवस शांति सैनिकों के योगदान को सम्मान देने एवं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन वर्ष 1948 से संयुक्त राष्ट्र के अधीन कार्यरत 3400 शांति सैनिकों को विश्व भर में शांति स्थापित करने हेतु अपनी जान गंवा देने पर याद किया जाता है.
इसके अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (यूएनपीए) द्वारा इस अवसर पर छह डाक टिकटों का संग्रह जारी किया गया.
इस दिवस का उद्देश्य
• शांति स्थापना हेतु शहीद हुए सैनिकों को याद करना एवं उन्हें सम्मान प्रदान करना.
• सभी पुरुष एवं महिला शांति सैनिकों को श्रद्धांजलि देना एवं उनके कार्यो, जज्बे एवं समर्पण का सम्मान करना.
पृष्ठभूमि
• इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 57/129 प्रस्ताव पारित कर के 11 दिसम्बर 2002 को अपनाया गया.
• इसे यूक्रेनी शांति स्थापना एसोसिएशन एवं यूक्रेन सरकार के आग्रह पर अपनाया गया.
• इसे पहली बार 2003 में मनाया गया.
• मई 29 की तिथि को इसलिए रखा गया है क्योंकि इस दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र ट्रूस सुपरविज़न आर्गेनाईजेशन (यूएनटीएसओ) को अरब-इसराइल युद्ध में शांति वार्ता की निगरानी रखने के लिए निर्धारित किया गया था.
• वर्ष 2015 का विषय था – शांति के लिए एकता.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation