International Mountain Day 2021: अंतरराष्ट्रीय पर्वतीय दिवस हर साल 11 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय जीवन में सुधार लाना तथा पर्यावरण संरक्षण करना है. पहाड़ प्रकृति का एक महत्वपूर्ण अंग है. पर्वतीय संरक्षण दीर्घकालिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पृथ्वी का लगभग 27 प्रतिशत हिस्सा पहाड़ों से ढका है.
आपको बता दें कि ग्लोबल वार्मिंग और दूसरे कारणों से अब पहाड़ों का जीवन भी खतरे में है. इसलिए, बढ़ते खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पर्वतीय क्षेत्र के सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालना और पर्वतीय क्षेत्र के प्रति दायित्वों के लिए जागरूक करना है.
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस कैसे मनाया जाता है
इस दिन का पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए खास महत्व होता है. यहां रहने वाले लोग, पर्वतों से जुड़ा रोजगार करने वाले लोग, पर्वतारोही, सामाजिक संस्थाओं में सबसे अधिक उत्साह होता है. विभिन्न मंचों पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं होती और लोगों को जागरूक किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 की थीम
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस को मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रतिवर्ष एक थीम तय किया जाता है. इस वर्ष 2021 का विषय या थीम है ‘सतत पर्वतीय पर्यटन’ (Sustainable mountain tourism) है. इसका उद्देश्य पहाड़ों पर पर्यटन को बढ़ावा देना और लोगों को इन पर्वतों के और नजदीक लाना है.
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस क्यों मनाया जाता है?
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस को मनाने के पीछे कई खास वजह है. दरअसल इस दिन के बहाने लोग विश्व में पर्वतों की भूमिका को याद करते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं. इस दिन हम लोगों को दुनिया में पहाड़ों की भूमिका तथा जीवन के इसके प्रभाव को समझने या समझाने का काम करते हैं.
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस का महत्व
पहाड़ पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जानवरों और पौधों की एक चौथाई आबादी का घर हैं. ये विश्व की आधी आबादी को मीठे पानी के साथ-साथ भोजन भी प्रदान करते हैं, इसलिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है. पहाड़ दुनिया की छह सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसलों का घर हैं. यह पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है.
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2002 को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय पर्वत वर्ष घोषित किया था और 2003 के 11 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाने का संकल्प लिया था. इस दिन के बहाने लोगों को पर्यावरण में पहाड़ों की भूमिका के बारे में जागरूक करना है. अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस पर्यावरण में पहाड़ों की भूमिका और जीवन पर इसके प्रभाव को समझने के लिए लोगों को शिक्षित करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation